सहारनपुर में लुटेरों ने लाखों की लूट की, घर में सो रही किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 21:35 IST2020-12-24T21:35:31+5:302020-12-24T21:35:31+5:30

In Saharanpur, robbers looted millions, kidnapped and raped a sleeping teenager at home | सहारनपुर में लुटेरों ने लाखों की लूट की, घर में सो रही किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया

सहारनपुर में लुटेरों ने लाखों की लूट की, घर में सो रही किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया

सहारनपुर,24 दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नानौता के अन्तर्गत बुधवार अज्ञात बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर घर में रखे लाखों रुपये और जेवर लूट लिये। आरोप है कि बदमाशों ने घर मे सो रही नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे खेत में ले गए और उसके साथ कथित दुष्कर्म किया।

पुलिस अधीक्षक (देहात)अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि शिकायत के मुातबिक थाना नानौता क्षेत्र के माधोपुर गांव में बदमाशों ने एक मकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया और कथित तौर पर वहां सो रही नाबालिग का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया।

किशोरी बेहोशी की हालत में बृहस्पतिवार की सुबह गन्ने के खेत में मिली और उसे चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया है।

तहरीर के मुताबिक किशोरी का चाचा ईंट भट्टा चलाता है जिसकी वजह से इतनी नकदी घर में रखी गई थी। बदमाशों ने घर में रखी करीब चार लाख रुपये की नकदी और अलमारी मे रखे सोने चांदी के आभूषण लूटकर ले गये।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Saharanpur, robbers looted millions, kidnapped and raped a sleeping teenager at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे