राजस्थान में पटवारी सहित तीन सरकारी कर्मी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:48 IST2021-12-17T19:48:51+5:302021-12-17T19:48:51+5:30

In Rajasthan, three government employees including Patwari arrested in bribery case | राजस्थान में पटवारी सहित तीन सरकारी कर्मी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

राजस्थान में पटवारी सहित तीन सरकारी कर्मी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर पटवारी सहित तीन सरकारी कर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की बीकानेर शाखा की टीम ने नोखा तहसील के काकडा हल्का के पटवारी को एक व्यक्ति से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी विकास मीणा ने परिवादी से ‘नामान्तकरण’ करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और शुक्रवार को वह परिवादी से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

सोनी ने कहा कि ब्यूरो की एक अन्य टीम ने चूरू के जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यक सहायक द्वितीय एवं तकनीकी सहायक द्वितीय को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने परिवादी से उसके कृषि विद्युत कनेक्शन से संबंधित ‘डिमांड नोटिस’ जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Rajasthan, three government employees including Patwari arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे