पुडुचेरी में मोदी ने भाषणों में राज्य के दर्जे के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया: स्टालिन

By भाषा | Published: April 3, 2021 07:17 PM2021-04-03T19:17:57+5:302021-04-03T19:17:57+5:30

In Puducherry, Modi did not mention about the state's status in speeches: Stalin | पुडुचेरी में मोदी ने भाषणों में राज्य के दर्जे के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया: स्टालिन

पुडुचेरी में मोदी ने भाषणों में राज्य के दर्जे के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया: स्टालिन

पुडुचेरी, तीन अप्रैल द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग की चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए दो बार पुडुचेरी का दौरा किया लेकिन उन्होंने एक बार भी केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की उम्मीदों का कोई उल्लेख नहीं किया।

स्टालिन ने यहां छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन (एसएडी) में शामिल कांग्रेस, द्रमुक, वीसीके और भाकपा के उम्मीदवारों का परिचय देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने और 8,600 करोड़ रुपये की ऋण माफी की भी कोई घोषणा नहीं की।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन उपराज्यपाल किरण बेदी का इस्तेमाल करके केंद्र की राजग सरकार ने पुडुचेरी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को सत्ता से बेदखल करा दिया।

स्टालिन ने कहा कि भाजपा केंद्रशासित प्रदेश पर नजर केवल सागर माला योजना के तहत उसके प्राकृतिक संसाधनों को हथियाने के लिए गड़ाये हुए है, जो कि बंदरगाह विकास को बढ़ावा देने की परियोजना है।

उन्होंने कहा कि द्रमुक तमिलनाडु के चुनाव में आसानी से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाने के बाद पार्टी राज्य में लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि एसएडी सत्ता में आया तक हम हर गृहिणी को 1,000 रुपये के अनुदान सहित इसी तरह की योजनाओं को पुडुचेरी में भी लागू करेंगे।’’

द्रमुक प्रमुख ने कहा कि लोगों को आगामी चुनावों में भाजपा का समर्थन करने से सावधान रहना चाहिए।

रैली में मौजूद लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी नारायणसामी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Puducherry, Modi did not mention about the state's status in speeches: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे