पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आये

By भाषा | Published: February 27, 2021 02:49 PM2021-02-27T14:49:54+5:302021-02-27T14:49:54+5:30

In Puducherry, 20 new cases of Kovid-19 were reported. | पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आये

पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आये

पुडुचेरी, 27 फरवरी पुडुचेरी में शनिवार की पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20 नए मामले आए है जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,717 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि इस अवधि में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से इस महामारी से अब तक यहां 668 लोगों मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी उम्र 87 साल थी और वह मधुमेह सहित अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त था।

कुमार ने बताया कि इस अवधि में कुल 1,414 नमूनों की जांच की गई जिनमें से पुडुचेरी एवं कराइकल में नौ-नौ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि यानम में दो नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 16 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक 38,852 लोग ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 197 उपचाराधीन मरीज हैं।

इस बीच, 9,589 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम पंक्ति के 740 कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Puducherry, 20 new cases of Kovid-19 were reported.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे