नोएडा में युवती ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की
By भाषा | Updated: December 26, 2020 21:30 IST2020-12-26T21:30:42+5:302020-12-26T21:30:42+5:30

नोएडा में युवती ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की
नोएडा,26 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर के पास शनिवार दोपहर को 22 वर्षीय एक युवती ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर किया गया है।
नोएडा सेक्टर-24 थाने के थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने बताया कि नोएडा हाट स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई का काम सीख रही 22 वर्षीय युवती शिवानी ने शनिवार दोपहर को इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।