नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वाहनों पर जाति-सूचक स्टिकर लगाने वाले लगभग 600 लोगों को चालान जारी किये गये
By भाषा | Updated: January 10, 2021 01:05 IST2021-01-10T01:05:34+5:302021-01-10T01:05:34+5:30

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वाहनों पर जाति-सूचक स्टिकर लगाने वाले लगभग 600 लोगों को चालान जारी किये गये
नोएडा(उप्र), नौ जनवरी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वाहनों पर जाति-सूचक स्टिकर लगाने वाले लगभग 600 लोगों को शनिवार को चालान जारी किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान के दौरान हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “शनिवार को, 594 वाहन मालिकों को उन स्टिकर या चित्र के लिए चालान जारी किया गया, जो जाति-सूचक थे। जिले भर में चलाए गए अभियान के दौरान इस तरह के सभी स्टिकर और चित्र हटा दिए गए।’’
अधिकारियों ने कहा कि जिला पुलिस ने वाहन मालिकों को सड़क यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी कारों या मोटरसाइकिलों पर जाति-सूचक स्टिकर लगाने के खिलाफ चेतावनी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।