मेरे समय में आतंकी श्रीनगर के पास नहीं आ पाए थे: सत्यपाल मलिक

By विशाल कुमार | Published: October 19, 2021 07:41 AM2021-10-19T07:41:41+5:302021-10-19T07:46:04+5:30

पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के अंतिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब था, तब कुछ नहीं हो रहा था, ना पत्थरबाजी हो रही थी, ना ही भर्ती हो रही थी, ना कोई मर रहा था... आतंकी श्रीनगर के 50 किमी दायरे में घुसने की हिम्मत नहीं करते थे. अब तो वो मार रहे हैं शहर में खुलेआम.

in-my-time-terrorists-didnt-come-near-srinagar-says-satyapal-malik | मेरे समय में आतंकी श्रीनगर के पास नहीं आ पाए थे: सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो).

Highlightsसत्यपाल मलिक पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के अंतिम राज्यपाल थे. उन्होंने कहा कि उनके समय में आतंकवादियों ने श्रीनगर के आसपास 50 किलोमीटर के दायरे में घुसने की हिम्मत नहीं की थी.पिछले दो हफ्तों में घाटी में नौ नागरिक मारे गए हैं.

जयपुर: पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के अंतिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि उनके समय में आतंकवादियों ने श्रीनगर के आसपास 50 किलोमीटर के दायरे में घुसने की हिम्मत नहीं की थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अब मेघालय के राज्यपाल मलिक यूपी और बिहार के प्रवासी श्रमिकों और कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों के संदर्भ में बोल रहे थे, जिसमें पिछले दो हफ्तों में घाटी में नौ नागरिक मारे गए हैं.

राजस्थान के झुनझुनु जिले में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब था, तब कुछ नहीं हो रहा था, ना पत्थरबाजी हो रही थी, ना ही भर्ती हो रही थी, ना कोई मर रहा था... आतंकी श्रीनगर के 50 किमी दायरे में घुसने की हिम्मत नहीं करते थे. अब तो वो मार रहे हैं शहर में खुलेआम.

मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक राज्यपाल थे. उनके कार्यकाल के दौरान ही 5 अगस्त, 2019 के संवैधानिक परिवर्तन हुए और जम्मू कश्मीर ने अपना विशेष राज्य का दर्जा खो दिया और दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित हो गया.

उन्होंने हाल की हत्याओं पर अधिक कुछ कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्हें बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाला करार दिया.

Web Title: in-my-time-terrorists-didnt-come-near-srinagar-says-satyapal-malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे