मन की बात में प्रधानमंत्री ने की ओडिशा की 'पट्टचित्र' कलाकार की तारीफ की

By भाषा | Updated: January 31, 2021 23:29 IST2021-01-31T23:29:38+5:302021-01-31T23:29:38+5:30

In Mann Ki Baat, PM praised Odisha's 'Pattachitra' artist | मन की बात में प्रधानमंत्री ने की ओडिशा की 'पट्टचित्र' कलाकार की तारीफ की

मन की बात में प्रधानमंत्री ने की ओडिशा की 'पट्टचित्र' कलाकार की तारीफ की

राउरकेला (ओडिशा), 31 जनवरी ओडिशा के राउरकेला की 'पट्टचित्र' कलाकार भाग्यश्री साहू के लिए रविवार को उनके जीवन का एक "अनमोल क्षण" तब आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में उनके नाम का उल्लेख किया। महामारी के दौरान चित्रकार की प्रतिभा सामने आई।

चित्रकला की पट्टचित्र शैली ओडिशा के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय कला रूपों में से एक है।

धातु विज्ञान में एम.टेक की छात्रा भाग्यश्री ने अपनी चित्रकारी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की, उनकी कलाकृति की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और वेबसाइटों ने खूब प्रशंसा की। उनके काफी प्रशंसक हैं।

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, "राउरकेला की भाग्यश्री साहू को देखें। वह एक इंजीनियरिंग की छात्रा है। उसने कुछ महीने पहले 'पट्टचित्र' पेंटिंग सीखी और कला में दक्षता हासिल की। ​​क्या आप जानते हैं कि उसने कहाँ पेंटिंग की? उसने कॉलेज जाते समय एकत्र किए मुलायम पत्थरों पर पेंटिंग की और उन्हें अपने दोस्तों को उपहार दिया।

उन्होंने कहा, "उसने महामारी के दौरान खाली बोतलों पर इसी तरह की पट्टचित्र पेंटिंग बनाना शुरू किया।"

भाग्यश्री ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से यह जानने के बाद उत्साहित थी कि प्रधानमंत्री उनके बारे में पूछ रहे थे।

उसने कहा, "आज मैं दोगुना उत्साहित हुई, जब उन्होंने मेरे नाम का उल्लेख युवा उपलब्धि के रूप में किया।"

उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के बेशकीमती क्षणों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Mann Ki Baat, PM praised Odisha's 'Pattachitra' artist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे