तिरुवनंतपुरम, 22 दिसंबर केरल में कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए मंगलवार को यहां राजभवन तक मार्च निकाला।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला, पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी, यूडीएफ के संयोजक एम एम हसन और मोर्चा के अन्य नेताओं ने इस मार्च और धरने में हिस्सा लिया।
मोर्चे के सांसदों, विधायकों और विभिन्न किसान संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने के तहत सोमवार को क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।