बिहार के कटिहार जिले में घटी ह्रदय विदारक घटना में तीन बच्चे घर में झुलसकर मरे, पिता की हालत चिंताजनक

By एस पी सिन्हा | Published: February 17, 2024 04:43 PM2024-02-17T16:43:00+5:302024-02-17T16:44:15+5:30

गंभीर रूप से झुलसे पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना 16 फरवरी की रात की है।

in Katihar district of Bihar, three children burnt to death in their house, the condition of the father is critical | बिहार के कटिहार जिले में घटी ह्रदय विदारक घटना में तीन बच्चे घर में झुलसकर मरे, पिता की हालत चिंताजनक

बिहार के कटिहार जिले में घटी ह्रदय विदारक घटना में तीन बच्चे घर में झुलसकर मरे, पिता की हालत चिंताजनक

Highlightsबिहार में कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के जाजा गांव दास टोली में हृदय विदारक घटना घटीजिसमें संदिग्ध हालत में बंद घर में जल कर तीन भाई-बहन के दर्दनाक मौत हो गईजबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है

पटना:बिहार में कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के जाजा गांव दास टोली में हृदय विदारक घटना घटी, जिसमें संदिग्ध हालत में बंद घर में जल कर तीन भाई-बहन के दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों में दो लड़के और एक लड़की शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना 16 फरवरी की रात की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सभी लोग घर में सो रहे थे तभी अचानक घर में आग लग गई। इसके बाद यह हादसा हो गया। मृतक बच्चों की पहचान दिनेश दास के बेटे राजा, शुभांकर और बेटी रिंकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिनेश को शराब पीने की बुरी लत थी। पति की नशे की लत से परेशान होकर दिनेश की पत्नी रूपजनी पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी। 

पत्नी के जाने के बाद से दिनेश काफी परेशान रहता था। मृतक बच्चों के चाचा हर्रेन सिंह ने बताया कि भाभी रूपजनी छोड़कर घर से भाग गई थी, जिस वजह से भाई दिनेश परेशान होकर घर में बच्चों के साथ आग लगा लिया। उसने बताया कि शुक्रवार की रात दिनेश और उसके तीनों बच्चे कमरे मे सो रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने घर में आग देखा। भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया हालांकि तबतक तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो चुकी थी और पिता दिनेश बुरी तरह से झुलस गया था। आनन-फानन में झुलसे दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं, ग्रामीणों मे आशंका जताई है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे दिनेश ने तीनों बच्चों के साथ आत्महत्या करने की नीयत से घर में आग लगा दी होगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है। घर को सुरक्षा घेरे में रखा गया है ताकि साक्ष्य नष्ट न हो। पुलिस घर से फरार पत्नी रूपजनी की भी तलाश में जुटी है।

Web Title: in Katihar district of Bihar, three children burnt to death in their house, the condition of the father is critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे