जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने में 25.51 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई

By भाषा | Updated: June 6, 2021 22:38 IST2021-06-06T22:38:03+5:302021-06-06T22:38:03+5:30

In J&K, 25.51 lakh samples were tested for COVID in the last two months. | जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने में 25.51 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने में 25.51 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई

जम्मू, छह जून जम्मू-कश्मीर में प्रतिदिन औसतन 42,000 नमूनों के परीक्षण के साथ जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने में 25.51 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन करीब 3,400 नमूनों की जांच की गई।

जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त अटल दुल्लो ने कहा, '' केंद्र शासित प्रदेश में पिछले दो महीनों के दौरान 25,51,157 नमूनों की जांच की गई। प्रतिदिन औसतन 42000 नमूनों को जांचा गया जोकि 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन करीब 3,400 परीक्षण रहा।''

महामारी से निपटने के लिए अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराते हुए दुल्लो ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने पिछले दो महीने में तीन कोबास-680 मशीनें स्थापित की हैं, जिसके जरिए आरटी-पीसीआर जांच की क्षमता में प्रतिदिन 15,000 परीक्षण का इजाफा हुआ है।

कोविड-19 मरीजों के पृथक-वास में रहने की व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने कहा कि गंभीर से नाजुक श्रेणी के मरीजों के लिए पृथक-वास बिस्तरों की संख्या 869 से बढ़ाकर 2,226 की गई जबकि मध्यम से गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों के लिए पृथक-वास बिस्तरों की संख्या 2,006 से बढ़ाकर 4,205 की गई। इसी तरह, ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाकर 6,108 की गई जोकि पहले 2,396 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In J&K, 25.51 lakh samples were tested for COVID in the last two months.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे