झारखंड में पिछले दो सप्ताह कोरोना से होने वाली मौतों एवं नये मामले घटकर लगभग एक-तिहाई रह गये

By भाषा | Published: May 20, 2021 07:49 PM2021-05-20T19:49:05+5:302021-05-20T19:49:05+5:30

In Jharkhand, the deaths and new cases due to corona in the last two weeks have come down to about one-third. | झारखंड में पिछले दो सप्ताह कोरोना से होने वाली मौतों एवं नये मामले घटकर लगभग एक-तिहाई रह गये

झारखंड में पिछले दो सप्ताह कोरोना से होने वाली मौतों एवं नये मामले घटकर लगभग एक-तिहाई रह गये

रांची, 20 मई झारखंड में पिछले दो सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत एवं नये मामले तेज से घटकर लगभग एक तिहाई ही रह गये । पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 53 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के भी सिर्फ 1894 नये मामले सामने आये।

स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटों में सिर्फ 53 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4654 तक हो गयी। दो सप्ताह पूर्व छह मई को कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में 141 लोगों की मौत हुई जबकि 5770 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे। इसी प्रकार सात मई को राज्य में जहां कोरोना वायरस से 133 मरीजों की मौत हुई थी जबकि 6974 लोग संक्रमित हुए थे।

राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1894 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 322828 हो गयी है।

दो सप्ताह पूर्व छह मई को आये नये मरीजों संख्या की तुलना में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना से मृतकों की संख्या जहां 37.5 प्रतिशत रही वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या सिर्फ 32.8 प्रतिशत रह गयी है।

राज्य में अब तक 289333 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 28841 संक्रमितों का इलाज जारी है।

पिछले चैबीस घंटों में राज्य में कुल 48971 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 1894 संक्रमित पाये गये। इस दौरान जहां रांची में 251 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये जबकि पूर्वी सिंहभूम में 241 और पश्चिमी सिंहभूम में 183 लोग इस वायरस के गिरफ्त में आये।

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गयी। पूर्वी सिंहभूम में छह, बोकारो में 11 एवं हजारीबाग तथा देवघर में पांच-पांच लोगों की मौत इस संक्रमण से पिछले चैबीस घंटों में हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jharkhand, the deaths and new cases due to corona in the last two weeks have come down to about one-third.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे