हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद संक्रमण दर 17.95 प्रतिशत हुई

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:32 IST2021-04-22T16:32:58+5:302021-04-22T16:32:58+5:30

In Himachal Pradesh, the infection rate increased to 17.95 percent after Kovid-19 cases increased. | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद संक्रमण दर 17.95 प्रतिशत हुई

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद संक्रमण दर 17.95 प्रतिशत हुई

शिमला, 22 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 17.95 प्रतिशत दर्ज की गई है जो पिछले एक सप्ताह से चल रहे राष्ट्रीय औसत के लगभग बराबर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

बुधवार शाम सात बजे तक की सूचना के मुताबिक, राज्य में जांच के लिए एकत्र किए गए 9,423 नमूनों में से 1,692 नमूनों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जो 17.95 प्रतिशत संक्रमण दर को दिखाता है।

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात में संक्रमण की दर बुधवार को 15 प्रतिशत से ज्यादा थी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, साप्ताहिक राष्ट्रीय संक्रमण दर 17.35 प्रतिशत है।

सबसे अधिक 81.81 प्रतिशत संक्रमण दर लाहौल स्पीति में दर्ज की गई। इसके बाद सोलन में 31.71 प्रतिशत, शिमला में 25.77 प्रतिशत, हमीरपुर में 22.42 प्रतिशत, कांगड़ा में 17.66 प्रतिशत, मंडी में 16.87 प्रतिशत और सिरमौर में 16.30 प्रतिशत है।

वहीं कुल्लू में संक्रमण की दर 12.85 प्रतिशत है। इसके बाद उना में 11.07 फीसदी, बिलासपुर में 10.27 प्रतिशत और चंबा में 7.98 प्रतिशत है।

हालांकि, बुधवार को किन्नौर जिले में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

राज्य के विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1,692 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 81,102 हो गए जबकि 17 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,223 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों में से अब तक सर्वाधिक 13,286 मामले कांगड़ा जिले में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 12,839 माामले शिमला में,12,152 मामले मंडी में, 10,483 मामले सोलन में, 5,708 मामले उना में, 5,382 मामले सिरमौर में सामने आए हैं। इसके बाद कुल्लू में 5,217, हमीरपुर में 4,932, बिलासपुर में 4,231, चंबा में 3,637, लाहौल स्पीति में 1,661 और किन्नौर में 1,574 मामले दर्ज किए गए हैं।

वैश्विक महामारी के कारण मृतक संख्या शिमला में 307, कांगड़ा में 281, मंडी में 147, उना में 94, कुल्लू में 89, सोलन में 85, हमीरपुर में 60, चंबा में 55, सिरमौर में 47, बिलासपुर में 28, किनौर में 17 और लाहौल स्पीति में 13 है।

राज्य में 10,793 लोग अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 907 मरीज स्वस्थ भी हुए जिसके बाद स्वस्थ हुए कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 69,058 हो गई।

इस बीच, राज्य में 21 अप्रैल तक 13,89,574 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Himachal Pradesh, the infection rate increased to 17.95 percent after Kovid-19 cases increased.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे