ग्वालियर में बदमाशों ने की हवा में फायरिंग, नाराज लोगों ने दो को पीट- पीट कर मार डाला

By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:28 IST2021-11-08T23:28:02+5:302021-11-08T23:28:02+5:30

In Gwalior, miscreants fired in the air, angry people thrashed two to death | ग्वालियर में बदमाशों ने की हवा में फायरिंग, नाराज लोगों ने दो को पीट- पीट कर मार डाला

ग्वालियर में बदमाशों ने की हवा में फायरिंग, नाराज लोगों ने दो को पीट- पीट कर मार डाला

ग्वालियर (मप्र), आठ नवंबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक गांव में सोमवार को विवाद सुलझाने बैठी पंचायत के दौरान कुछ बदमाशों द्वारा दखल देने और हवा में गोली चलाने से नाराज ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पीट-पीट मार डाला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिले के धरमपुरा गांव में दो परिवारों के बीच युवक और युवती को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में युवक के साथ मारपीट हुई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी, ग्रामीण) जयराज कुबेर ने कहा कि विवाद के निपटारे के लिए गांव में पंचायत का आयोजन किया गया जहां बदमाश लखन गडरिया अपने गिरोह के साथ स्थानीय ग्रामीणों को धमकाने के लिए पहुंच गया और हवा में फायरिंग शुरु कर दी।

उन्होंने कहा कि गडरिया की इस हरकत से क्रोधित ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर कर उनपर धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें गडरिया और उसके साथी राजपाल बघेल की मौत हो गई जबकि अन्य बदमाश मौके से भाग निकले।

कुबेर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों पर हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Gwalior, miscreants fired in the air, angry people thrashed two to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे