दिल्ली में 25 जुलाई से 12 जून के बीच लगभग सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम

By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:17 IST2021-07-15T19:17:20+5:302021-07-15T19:17:20+5:30

In Delhi, between July 25 and June 12, the rate of infection in almost all districts is less than one percent. | दिल्ली में 25 जुलाई से 12 जून के बीच लगभग सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम

दिल्ली में 25 जुलाई से 12 जून के बीच लगभग सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम

नयी दिल्ली, 15 जुलाई दिल्ली के लगभग सभी जिलों में 25 जून से 12 जुलाई के बीच संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी कम दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। इसके अलावा कुछ दिन कुछ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।

आंकड़ों के अनुसार, 26 जून को पश्चिमी जिले में संक्रमण की दर 2.06 प्रतिशत थी लेकिन इस दिन को छोड़कर अन्य दिनों में यह एक प्रतिशत से कम रही। इस बढ़ोतरी का कारण, पिछले सप्ताह किए गए रेपिड एंटीजेन जांच की रिपोर्ट में 170 लोगों के संक्रमण की पुष्टि होना था जिसे केंद्रीय कारागार और तिहाड़ जेल द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के पोर्टल पर पहले शामिल नहीं किया गया था।

आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी जिले में 10 जुलाई को संक्रमण की सबसे कम दर 0.02 प्रतिशत दर्ज की गई थी। मध्य दिल्ली में 25 जून को संक्रमण की दर 0.02 प्रतिशत दर्ज की गई थी जब 6,209 नमूनों में से केवल एक की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

इसके अलावा सबसे ज्यादा संक्रमण की दर 0.15 प्रतिशत तब दर्ज की गई थी जब 5,394 नमूनों की जांच में आठ में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। नयी दिल्ली जिले में सर्वाधिक 0.35 प्रतिशत संक्रमण की दर दर्ज की गई थी जब 12 जुलाई को 5,395 नमूनों की जांच में से 21 में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

जिले में सबसे कम संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत, पांच और 11 जुलाई को दर्ज की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी जिले में पांच जुलाई को संक्रमण की दर 0.03 प्रतिशत सबसे कम थी और 25 जून को 0.15 प्रतिशत सबसे ज्यादा थी। उत्तर जिले में तीन जुलाई को संक्रमण की दर 0.75 प्रतिशत थी जो सबसे ज्यादा थी और चार जुलाई को 0.02 प्रतिशत सबसे कम थी।

उत्तर पूर्वी जिले में 11 जुलाई को संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था जबकि 28 जुलाई को संक्रमण की दर 0.13 प्रतिशत सबसे ज्यादा थी। उत्तर पश्चिमी जिले में 29 जून को संक्रमण की दर 0.36 थी जो कि सबसे ज्यादा थी और यह 11 जुलाई को संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया था।

शाहदरा जिले में 30 जून को संक्रमण की दर सबसे कम 0.03 प्रतिशत दर्ज की गई थी और आठ जुलाई को सबसे ज्यादा 0.22 प्रतिशत थी। दक्षिण जिले में 26 जून को संक्रमण की सर्वाधिक दर 0.43 प्रतिशत थी और सबसे कम 10 जुलाई को 0.07 प्रतिशत थी।

दक्षिण पूर्वी जिले में 26 जून को संक्रमण की सर्वाधिक दर 0.26 प्रतिशत थी और सबसे कम आठ जुलाई को 0.06 प्रतिशत थी। दक्षिण पश्चिमी जिले में सर्वाधिक दर 0.26 प्रतिशत 26 जून को थी और सबसे कम आठ जुलाई को 0.06 प्रतिशत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Delhi, between July 25 and June 12, the rate of infection in almost all districts is less than one percent.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे