लाइव न्यूज़ :

Exclusive: चीन में टीवी पर दिखाई जाती है केवल भारत की बुराई, पढ़ें बनारस आई चीनी लड़की का बेबाक इंटरव्यू

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 13, 2019 15:21 IST

भारत अकेले घूमने आई चीनी युवती ने चीन के बारे में हैरत में डालने वाली कई बातें साझा कीं। चीनी लड़की ने वाराणसी और नरेंद्र मोदी की सुविधाओं के बारे में भी अपना अनुभव साझा किया। पेश हैं बस के सफर के दौरान चीनी युवती से हुई लोकमत न्यूज की बातचीत के प्रमुख अंश...

Open in App
ठळक मुद्देचीन से भारत घूमने आईं 24 वर्षीय ट्रैवल ब्लॉगर झाऊ युन वे ने साझा किया अपना अनुभव, कहा- इंडिया को खतरनाक बताया गया था।झाऊ युन वे तीन दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहीं, बताया क्या अच्छा लगा और क्या खराब।

''चीन की मीडिया में भारत के बारे में केवल बैड न्यूज आती है और चीन के बारे में केवल गुड न्यूज'' यह कहना है चीन से पहली बार भारत घूमने आईं 24 वर्षीय झाऊ युन वे (Zou Yun Wei) ट्रेवल ब्लॉगर हैं। उनके घर वाले विवियन नाम से पुकारते हैं। विवियन ने लोकमत न्यूज़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर भारत-चीन संबंध और भारतीय संस्कृति तक कई मुद्दों पर अपना अनुभव साझा किया।

विवियन के अनुसार चीन की आम जनता को भारत के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, वे उतना ही जानते हैं जितना वहां के टेलिविजन पर उन्हें दिखाया जाता है। विवियन ने चीनी समाचार चैनल सीसीटीवी की जिक्र करते हुए कहा कि शाम को सात बजे आधा घंटे के समाचार में 10 मिनट इंटनेशनल न्यूज आती है। उसमें भारत के बारे में केवल और केवल बैड न्यूज आती है और गुड न्यूज केवल चीन के बारे में आती है। 

भारत खतरनाक देश नहीं, फिर आऊंगी

अकेले भारत घूमने आईं विवियन ने बताया कि जब उनके घरवालों और दोस्तों को उनकी भारत आने की प्लानिंग के बारे में पता लगा तो उन्होंने टिकट कैंसिल करने का दबाव डाला। वे नहीं चाहते थे कि भारत अकेले आऊं।

विवियन ने बताया कि भारत अकेले घूम रही हैं लेकिन यह उन्हें खतरनाक नहीं लगा और फिर से भारत घूमने आएंगी। उन्होंने कहा, ''मैं वाराणसी में तीन दिन रुकी, चीन इस तरह की कई खबरें चलती हैं कि अगर आप भारत अकेले घूमने जाते हैं तो यह खतरे से खाली नहीं होगा लेकिन मैं एक लड़की हूं और भारत अकेले घूम रही हूं, मुझे लगता है कि भारतीय लोग बहुत सुंदर, दयालू और मददगार हैं, मुझे यहां खतरा नहीं लगा।''

महिलाओं को लेकर चीन की कड़वी सच्चाई!

विवियन ने हमसे से खुलकर बात की और वे बातें भी बताईं जो खूबसूरत वादियों-पहाड़ियों और लोगों वाले देश की बैचेन करने वाली कड़वी सच्चाई पेश करती हैं। विवियन ने बताया के राष्ट्रपति मिस्टर शी जिनपिंग के राज में चीन तरक्की कर रहा है, जीडीपी बढ़िया है लेकिन महिलाओं के इश्यूज पर सवाल करने पर चेहरे पर मायूसी भरकर कहती हैं- चीनी महिलाएं खुश नहीं हैं। महिलाएं को अपने मन से रहने या कुछ काम करने की आजादी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार वह हमसे खुलकर बात कर रही हैं, वैसे चीन में नहीं कर सकती हैं। वहां वह अकेले में अपने दोस्तों से तो खुलकर बोल सकती है लेकिन पब्लिक या सोशल मीडिया पर खुलकर न बोल सकती हैं और न ही लिख सकती हैं।

सोशल मीडिया पर लिखा तो पुलिस पकड़ ले जाएगी

विवियन के मुताबिक चीनी सोशल मीडिया पर अगर कोई 300 शब्दों से ज्यादा कुछ लिखता है तो पुलिस उसके दरवाजे पर आ जाती है। उसके खिलाफ कानूनी चाबुक चल जाता है। विवियन ने बताया कि उनका एक फ्रेंड एक फैक्टरी में काम करता था, वहां उससे जरूरत से ज्यादा और बेरहमी से काम लिया जाता था और बाथरूम भी तीन बार से ज्यादा नहीं जाने दिया जाता था। हालांकि उन्होंने कहा कि वह कभी किसी फैक्टरी में यह देखने नहीं गई हैं।

 

विवियन (बाएं) और अन्य यात्रियों के साथ एक सेल्फी।

इसलिए बार-बार आना चाहेंगी बनारस

विवियन को बनारस रोचक लगा लेकिन शहर में पसरी गंदगी को लेकर वो खुश नहीं थीं। विवियन ने बताया कि यहां की धूल उनके नाक में घुस गई। साफ-सफाई नहीं है। शहर में साफ-सफाई को लेकर और काम जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नहीं है लेकिन जगह इंटरेस्टिंग है, जिसके लिए वह यहां बार-बार आना चाहेंगी। विवियन के मुताबिक उन्हें शहर में गंगा रिवर साइड वाली जगह सबसे अच्छी लगी। यहां के लोग अच्छे लगे। खाना भी उन्हें पसंद आया। खासकर उन्होंने लस्सी का सेवन रोज किया। हालांकि काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं गईं क्योंकि भगवान में यकीन नहीं करती हैं। 

मोदी की फैसलिटीज कैसी लगी

विवियन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाम से जानती हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि चीन की आम जनता मोदी को नहीं जानती है। जब उन्हें बताया गया कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, क्या उन्हें सरकार की तरफ से मुहैया कराई जा रही सुविधाएं अच्छी लगी? इस पर उन्होंने कहा कि सब ठीक है लेकिन साफ-सफाई पर और ध्यान दिया जाना चाहिए, यहां की यातायात समस्या भनायक है, ट्रैफिक समस्या को दूर किया जाना चाहिए। 

विवियन ने बताया कि उन्हें राजस्थान का जयपुर शहर सबसे अच्छा लगा क्योंकि उन्हें गुलाबी रंग पसंद है और चीन के कई बिजनेसमैन भी वहां मिल जाते हैं जोकि मौका पड़ने पर मदद के काम आ सकते हैं।

बॉलीवुड की फैन हूं, इन दो फिल्मों ने जीत लिया दिल

विवियन ने बताया कि वह चीन में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों की फैन हैं। दो फिल्में उन्हें खासी अच्छी लगीं। आमिर खान की 'दंगल' और अक्षय कुमार की 'पैडमैन' उन्हें बहुत अच्छी लगीं। हालांकि वह एक्टर्स और फिल्मों के टाइटल नहीं बता पाईं लेकिन स्टोरी के बारे में बताने पर हमें यह समझ आया। उन्हें एक फिल्म और पसंद आई, जिसके बारे में उन्होने कहा कि फिल्म में मंकी अंकल है और एक छोटी बच्ची है, इस पर हमने पूछा कि क्या वह 'बजरंगी भाईजान' की बात कर रही हैं, इस बात पर वह और बस मौजूद कुछ यात्री ठहाका मारकर हंसने लगे।

टॅग्स :इंडियाचीनवाराणसीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश