चतरा में हाथियों के झुण्ड ने आधी रात को महिला को कुचल कर मारा, एक अन्य को घायल किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:41 IST2021-08-04T18:41:33+5:302021-08-04T18:41:33+5:30

In Chatra, a herd of elephants crushed the woman in the middle of the night, injuring another | चतरा में हाथियों के झुण्ड ने आधी रात को महिला को कुचल कर मारा, एक अन्य को घायल किया

चतरा में हाथियों के झुण्ड ने आधी रात को महिला को कुचल कर मारा, एक अन्य को घायल किया

चतरा, चार अगस्त झारखंड के चतरा जिले के टंडवा वन क्षेत्र के पदमपुर के बरवाडीह स्थित तुरी मुहल्ला में आधी रात को हाथियों के झुण्ड ने जमकर उत्पात मचाया और घर में सो रही 55 वर्षीय महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । हाथियों के हमले में एक अन्य महिला घायल हो गयी।

टंडवा के वन रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि बीती रात हाथियों के झुण्ड तुरी मुहल्ला में घरों को तोड़ा और भीतर रखें सामानों को बिखेर दिया । उन्होंने बताया कि इसके बाद घर के भीतर सो रही 55 वर्षीय महिला जमुनी देवी को कुचल दिया जिससे इस घटना में महिला की मौत हो गयी ।

पन्ना ने बताया कि वहीं हाथियों के इस हमले में एक अन्य महिला बसंती देवी के सिर पर गम्भीर चोट लग गयी जिससे वह घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

पन्ना ने बताया कि वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में 4 लाख रु की राशी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि तत्काल सहायता राशि के रूप में परिवार को 50 हजार रुपये दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Chatra, a herd of elephants crushed the woman in the middle of the night, injuring another

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे