असम में तीसरे चरण के चुनाव में 82.33 प्रतिशत मतदान हुआ

By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:01 IST2021-04-06T23:01:13+5:302021-04-06T23:01:13+5:30

In Assam, 82.33 percent polling was recorded in the third phase election. | असम में तीसरे चरण के चुनाव में 82.33 प्रतिशत मतदान हुआ

असम में तीसरे चरण के चुनाव में 82.33 प्रतिशत मतदान हुआ

गुवाहाटी, छह अप्रैल असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों पर मंगलवार को करीब 82.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल चंद्र दास ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ तथा अधिक जानकारी मिलने पर वोट प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।

उन्होंने कहा, “प्राप्त सूचना के आधार पर, 82.33 प्रतिशत मतदान हुआ।”

राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 79.93 प्रतिशत और दूसरे चरण में 80.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार साउथ सलमारा जिले में सर्वाधिक 89.49 प्रतिशत, धुबरी में 89.20 प्रतिशत और बिलासीपाड़ा में 87.07 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीसरे चरण में कुल 337 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 25 महिलाएं भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Assam, 82.33 percent polling was recorded in the third phase election.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे