2014 में शिवसेना को परे रखकर राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती थी भाजपा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 14, 2020 05:57 AM2020-07-14T05:57:59+5:302020-07-14T05:57:59+5:30

In 2014, BJP wanted to form government with NCP keeping Shiv Sena out. | 2014 में शिवसेना को परे रखकर राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती थी भाजपा

शिवसेना के मुखपत्र को दिए साक्षात्कार में पवार ने कहा कि राकांपा ने सरकार बनाने के लिए भाजपा से कभी चर्चा नहीं की

Highlights महाराष्ट्र में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भाजपा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.वर्ष 2014 में भाजपा ने राकांपा को गठबंधन करके सरकार बनाने की पेशकश की थी.

मुंबई: राजस्थान में सरकार पर संकट के बीच महाराष्ट्र में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भाजपा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा ने राकांपा को गठबंधन करके सरकार बनाने की पेशकश की थी. भाजपा शिवसेना का साथ छोड़ना चाहती थी, लेकिन यहां भाजपा का ऑपरेशन लोटस कामयाब नहीं रहा.

पवार ने गठबंधन में मतभेद के सवाल पर कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार 5 वर्ष का अपना कार्यकाल जरूर पूरा करेगी. शिवसेना के मुखपत्र को दिए साक्षात्कार में पवार ने कहा कि राकांपा ने सरकार बनाने के लिए भाजपा से कभी चर्चा नहीं की. शिवसेना को दूर करके हम सरकार बनाएं, ये पेशकश भाजपा की थी, लेकिन अब 'ठाकरे सरकार' पांच साल तक चलेगी.'

सरकारें अस्थिर करना सत्ता का दुरु पयोग है. 'ऑपरेशन लोटस' उसी का हिस्सा है, लेकिन महाराष्ट्र में ये कामयाब नहीं होगा. पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने राकांपा के साथ सरकार बनाने की कोशिश की बात कही थी.

पवार ने कहा कि भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए हमने कभी भी चर्चा नहीं की. ये प्रस्ताव लेकर भाजपा के नेता ही कई बार चर्चा के लिए आए थे, जिसे हर बार ठुकरा दिया गया था. पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन दलों की सरकार है. तीनों में संवाद जारी रहना महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सहयोगियों से बातचीत जारी रखी तो कोई भी ऑपरेशन फेल होगा.

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने लोकसभा चुनाव में देश की भावनाओं के अनुरूप मतदान किया, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान मिजाज बदल गया. भले ही भाजपा ने लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह विफल हुई. यहां तक कि महाराष्ट्र के लोगों ने भी सत्ता परिवर्तन के लिए मतदान किया.

Web Title: In 2014, BJP wanted to form government with NCP keeping Shiv Sena out.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे