कोविड-19 संक्रमण का असर : लखनऊ जिला अदालत परिसर दो दिन के लिए बंद
By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:43 IST2021-04-01T22:43:52+5:302021-04-01T22:43:52+5:30

कोविड-19 संक्रमण का असर : लखनऊ जिला अदालत परिसर दो दिन के लिए बंद
लखनऊ, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ न्यायाधीशों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद जिला अदालत परिसर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। संपूर्ण अदालत परिसर को दो तथा तीन अप्रैल को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक जिला जज डी के शर्मा तृतीय अपर जिला जज प्रदीप सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील कुमारी और अपर सिविल जज प्रियंका गांधी की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पत्र के मुताबिक कचहरी के 13 कर्मचारी भी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।