उत्तराखंड में दो दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया बारिश का 'रेड' अलर्ट

By अंजली चौहान | Published: August 12, 2023 03:18 PM2023-08-12T15:18:01+5:302023-08-12T15:21:30+5:30

आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया, अगले दो दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की; बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी देता है।

IMD issues red alert for rain in Uttarakhand for two days | उत्तराखंड में दो दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया बारिश का 'रेड' अलर्ट

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsआईएमडी ने उत्तराखंड के लिए जारी किया रेड अलर्ट राज्य में 13-14 अगस्त को भारी बारिश की संभावना राज्य के कई जिलों में हो रही जमकर बारिश

हरिद्वार: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को उत्तराखंड के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 13 और 14 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और संभावना जताई है कि अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान आने का खतरा है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वह घरों में ही रहे और बाहर कम से कम निकले।

गौरतलब है कि बारिश के कारण राज्य में बाढ़ और भूस्खलन भी हो सकता है। 

मालूम हो कि पिछले कई दिनों से राज्य में बारिश हो रही है। कई जिले लगातार बारिश के कारण जलजमाव और बाढ़ से प्रभावित है। वहीं, आज रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के कारण पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के चौकी फाटा के अंतर्गत तारसाली में भूस्खलन के मलबे के नीचे दब गए।

अधिकारियों के अनुसार, जब यह घटना घटी तो मारे गए लोग, जिनमें एक गुजरात का भी था, केदारनाथ जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया, जबकि लगभग 60 मीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बह गई। 

जानकारी के मुताबिक, राज्य के कई जिले रुद्रप्रयाग समेत पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

बता दें कि आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आज राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Web Title: IMD issues red alert for rain in Uttarakhand for two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे