आईएमडी ने महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की

By भाषा | Published: July 21, 2021 08:11 PM2021-07-21T20:11:05+5:302021-07-21T20:11:05+5:30

IMD issues heavy rain warning for East Vidarbha of Maharashtra | आईएमडी ने महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की

आईएमडी ने महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की

नागपुर, 21 जुलाई भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की ।

आईएमडी ने भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, यवतमाल समेत इस क्षेत्र के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यहां भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

आईएमडी की एक विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात जैसी स्थिति बनी हुई है और इसके प्रभाव की वजह से अगले 48 घंटे में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। ऐसे में विदर्भ क्षेत्र में 21-23 जुलाई के बीच मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्वी विदर्भ के ज्यादातर दूरदराज के इलाके में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। नागपुर, विदर्भ क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है और यहां शाम पांच बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे में 25.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMD issues heavy rain warning for East Vidarbha of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे