'मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन...', बृजभूषण शरण सिंह ने अब पहलवानों को लेकर कही ऐसी बात

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2023 06:26 PM2023-05-24T18:26:36+5:302023-05-24T18:27:47+5:30

यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की चुनौती दी थी। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि वह सच्चाई सामने लाने के लिए अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए।

I’m ready for the Narco test but first get wrestlers) Narco test done BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh | 'मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन...', बृजभूषण शरण सिंह ने अब पहलवानों को लेकर कही ऐसी बात

बृजभूषण शरण सिंह

Highlightsबृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ा बयान दियाकहा - मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूंकहा- लेकिन पहले उनका (पहलवानों का) नार्को टेस्ट कराएं

नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन पहले धरने पर बैठे पहलवानों का नार्को टेस्ट कराया जाए।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन पहले उनका (पहलवानों का) नार्को टेस्ट कराएं। मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं और उसके फैसले का सम्मान करूंगा। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी वे (पहलवान) विरोध क्यों कर रहे हैं?"

बता दें कि यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की चुनौती दी थी। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि वह सच्चाई सामने लाने के लिए अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए।

बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती को पहलवानों ने स्वीकार कर लिया था। मीडिया से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, "मैं अपने माध्यम से बृजभूषण जी को कहना चाहती हूं कि जितनी भी लड़कियां हैं जिन्होंने शिकायत की है वो सभी नार्को टेस्ट के लिए तेयार हैं। यह लाइव चलना चाहिए ताकि पूरे देश को पता चले कि उन्होंने देश की बेटियों के साथ कितनी दरिंदगी और ज्यादती की है।" 

बता दें कि धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को फैसला किया कि 28 मई को नए संसद भवन के बाहर निर्धारित महापंचायत महिलाओं और युवाओं के नेतृत्व में होगी और आगे की कार्रवाई के बारे में कोई भी बड़ा फैसला उनके द्वारा लिया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। 

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हमने 28 मई को नई संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है। इससे पहले पहलवानों के हजारों समर्थकों ने बेहद भारी सुरक्षा के बीच जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक मार्च किया और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। 

Web Title: I’m ready for the Narco test but first get wrestlers) Narco test done BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे