अवैध कोयला खनन : कोलकाता में पांच स्थानों पर सीबीआई ने छापे मारे

By भाषा | Updated: December 22, 2020 23:10 IST2020-12-22T23:10:42+5:302020-12-22T23:10:42+5:30

Illegal coal mining: CBI raids five places in Kolkata | अवैध कोयला खनन : कोलकाता में पांच स्थानों पर सीबीआई ने छापे मारे

अवैध कोयला खनन : कोलकाता में पांच स्थानों पर सीबीआई ने छापे मारे

कोलकाता, 22 दिसंबर अवैध कोयला खनन की चल रही जांच के सिलसिले में सीबीआई ने मंगलवार को कोलकाता में पांच स्थानों पर छापे मारे।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिन पांच परिसरों में छापे मारे गए उनमें एक व्यवसायी का निवास भी था। उस कारोबारी को अनूप माझी उर्फ लाला का ‘करीबी’ माना जाता है।" जांच एजेंसी ने आरोपी अनूप माझी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स कंपनी से कहा है कि वह अवैध खनन और कोयले की चोरी के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा पेश करे।

इससे पहले प्रवक्ता ने कहा था कि माझी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है ताकि माझी के ठिकाने का पता लग सके। एजेंसी के अनुसार मामले में माझी से पूछताछ अहम है।

एजेंसी ने 28 नवंबर को अवैध कोयला खनन की अपनी जांच के सिलसिले में 45 स्थानों पर छापे मारे थे जिनमें से 25 स्थान पश्चिम बंगाल में थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal coal mining: CBI raids five places in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे