आईआईटी-दिल्ली में ऊर्जा आभियांत्रिकी में बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी

By भाषा | Published: October 19, 2021 06:19 PM2021-10-19T18:19:20+5:302021-10-19T18:19:20+5:30

IIT-Delhi to start BTech course in Energy Engineering | आईआईटी-दिल्ली में ऊर्जा आभियांत्रिकी में बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी

आईआईटी-दिल्ली में ऊर्जा आभियांत्रिकी में बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के ऊर्जा विज्ञान और आभियांत्रिकी विभाग ने ऊर्जा आभियांत्रिकी में बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा की।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जी) एडवांस्ड 2021 में उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। यह पाठ्यक्रम 2021-22 सत्र से शुरू होगा जिसमें 40 सीट होंगी।

आईआईटी, दिल्ली में ऊर्जा विज्ञान और आभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख के ए सुब्रमण्यमन ने कहा, ‘‘ऊर्जा और पर्यावरण संबंधी अनेक चुनौतियों पर आवश्यक दूरदर्शिता के साथ समग्र तरीके से ध्यान देने की क्षमता के साथ मानव संसाधन विकसित करना अत्यंत आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT-Delhi to start BTech course in Energy Engineering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे