आईआईटी समिति ने हाथियों को रोकने के लिए नाइट विजन कैमरा, सौर बाड़ लगाने का सुझाव दिया
By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:40 IST2021-10-10T16:40:21+5:302021-10-10T16:40:21+5:30

आईआईटी समिति ने हाथियों को रोकने के लिए नाइट विजन कैमरा, सौर बाड़ लगाने का सुझाव दिया
कोच्चि, 10 अक्टूबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पलक्कड द्वारा स्थापित एक समिति ने संस्थान के निर्माणाधीन परिसर में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए नाइट विजन कैमरे, सौर बाड़ और त्वरित प्रतिक्रिया टीम, जैसे कुछ कदम सुझाए हैं।
संस्थान के निर्माणाधीन परिसर में हाल में निकट के एक जंगल से आए 17 हाथियों का एक झुंड देखा गया था।
समिति के सुझाव, मुख्य वन संरक्षक, पूर्वी क्षेत्र, पलक्कड द्वारा केरल उच्च न्यायालय को अवगत कराये जाने के बाद प्रकाश में आए हैं। दरअसल, अदालत ने भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए राज्य सरकार से पिछले महीने एक रिपोर्ट मांगी थी।
समिति ने परिसर में समय-समय पर झाड़ियों को भी हटाने का सुझाव दिया है ताकि हाथियों के लिए वहां चारा उपलब्ध नहीं हो सके और दूर तक आसानी से दृष्टि जा सके। साथ ही हाथियों को रोकने वाले अवरोधक लगाये जाएं और परिसर की चहारदीवारी मजबूत की जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।