आईआईएमसी के छात्रों ने कैंपस को खोलने, फीस माफ करने की मांग की

By भाषा | Updated: April 5, 2021 23:28 IST2021-04-05T23:28:29+5:302021-04-05T23:28:29+5:30

IIMC students demand to open campus, waive fees | आईआईएमसी के छात्रों ने कैंपस को खोलने, फीस माफ करने की मांग की

आईआईएमसी के छात्रों ने कैंपस को खोलने, फीस माफ करने की मांग की

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के कई छात्रों ने सोमवार को कैंपस को फिर से खोलने और दूसरे सेमेस्टर की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

आईआईएमसी के हिंदी पत्रकारिता, उर्दू पत्रकारिता और रेडियो एवं टीवी विभाग के छात्रों के समूह ने आरोप लगाया कि दूसरे सेमेस्टर में शारीरिक उपस्थिति के साथ (ऑफलाइन) कक्षाएं आयोजित किए जाने का वादा किए जाने के बावजूद संस्थान 30 मार्च से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहा है।

छात्रों ने एक बयान में कहा, '' देश में बड़े स्तर पर चुनाव हो रहे हैं, रैलियों को संबोधित किया जा रहा है, फिर शिक्षण संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने से क्यों बचा जा रहा है? पत्रकारिता की ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है, जो एक प्रायोगिक पाठ्यक्रम है।''

छात्रों ने पाठ्यक्रम की अवधि कुछ महीनों के लिए बढ़ाए जाने के साथ ही दूसरे सेमेस्टर की फीस माफ करने की भी मांग की।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनकी मांगे नहीं माने जाने की सूरत में अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखने की बात भी कही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIMC students demand to open campus, waive fees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे