इस स्कीम में 10 हजार रुपये निवेश कर पा सकते हैं हर महीने 80 हजार रुपये, यहां जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 01:24 PM2020-02-08T13:24:33+5:302020-02-08T13:26:29+5:30

म्यूचुअल फंड की एसआईपी (SIP) स्कीम में अगर कोई व्यक्ति हर महीने दस हजार रुपये निवेश करते हैं तो उसे सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है। इस हिसाब से अगर वह 15 साल तक लगातार एसआईपी में निवेश करेंगे तो उसकी कुल अमाउंट 95 लाख रुपये होगी।

If you invest 10 thousand in SIP scheme, get 80 thousand rupees every month, know everything here | इस स्कीम में 10 हजार रुपये निवेश कर पा सकते हैं हर महीने 80 हजार रुपये, यहां जानें सबकुछ

सिस्टमैटिक इन्वेस्मेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड की एक विशेष स्कीम होती है।

मंहगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसकी कमाई का एक हिस्सा बचत के रूप में सुरक्षित रहे, जिससे उन्हें भविष्य में किसी तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। कमाई के साथ-साथ हमें नियमित रूप से अपनी जरूरतों के लिए पैसे बचा कर रखना चाहिए। इसके लिए आप म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds) की एक खास स्कीम का सहारा ले सकते हैं। सिस्टमैटिक इन्वेस्मेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड की एक विशेष स्कीम होती है। इसमें आपको 15 साल तक लगातार एसआईपी के जरिए निवेश करना होगा।

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि म्यूचुअल फंड की एसआईपी (SIP) स्कीम में अगर कोई व्यक्ति हर महीने दस हजार रुपये निवेश करते हैं तो उसे सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है। इस हिसाब से अगर वह 15 साल तक लगातार एसआईपी में निवेश करेंगे तो उसकी कुल अमाउंट 95 लाख रुपये होगी। इसके अलावा आप म्यूचुअल फंड की दूसरी स्कीम सिस्टमेटिक विड्रॉल प्लान (SWP)में भी पैसा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के हिसाब से आपके खाते में 9 फीसदी रिटर्न के पैसा मिलता है।

सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) पैसों की बचत करने के लिए एक बेहतर स्कीम है। इसमें से आप अपना पैसा सिस्टैमेटिक तरीके से निकाल सकते हैं। एसडब्लयूपी में निवेशक को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना चार स्तर पर पैसा मिलता है।

SWP में निवेश करने पर कितना लगता है टैक्स

अगर आप एसडब्लयूपी (SWP)में एक साल से कम के लिए निवेश करते हैं तो इसके लिए आपको 15% STCG देना होगा। इसके अलावा एक साल के बाद आपका 15% STCG टैक्स घट जाता है। पैसों की बचत के लिए SWP में निवेश  करना एक बेहतर विकल्प है। साथ ही डेट में 3 साल से कम पर 30 फीसदी STCG लगेगा।  3 साल बाद विड्रॉल पर 20 फीसदी+इंडेक्सेशन बेनेफिट मिलेगा। 

 

Web Title: If you invest 10 thousand in SIP scheme, get 80 thousand rupees every month, know everything here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे