'अगर यह ‘तानाशाह’ सरकार फिर लौट आई, तो भविष्य चुनाव नहीं होगा', ममता बनर्जी की चेतावनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 23, 2023 09:04 PM2023-06-23T21:04:25+5:302023-06-23T21:06:44+5:30

ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पटना से जो शुरू होता है, वह जनांदोलन का रूप लेता है। इसीलिए मैंने कहा था कि पटना से शुरुआत होनी चाहिए।’’

'If this 'dictatorial' government returns again, there will be no future elections', warns Mamata Banerjee | 'अगर यह ‘तानाशाह’ सरकार फिर लौट आई, तो भविष्य चुनाव नहीं होगा', ममता बनर्जी की चेतावनी

'अगर यह ‘तानाशाह’ सरकार फिर लौट आई, तो भविष्य चुनाव नहीं होगा', ममता बनर्जी की चेतावनी

Highlightsउन्होंने विपक्षी दलों की बैठक के बाद यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं और मिलकर लड़ेंगीबंगाल सीएम ने कहा, पटना से जो शुरू होता है, वह जनांदोलन का रूप लेता है

पटना: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘तानाशाह’ सरकार फिर से लौट आई, तो भविष्य में फिर चुनाव नहीं होगा। 

उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक के बाद यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं और मिलकर लड़ेंगी। ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पटना से जो शुरू होता है, वह जनांदोलन का रूप लेता है। इसीलिए मैंने कहा था कि पटना से शुरुआत होनी चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक हैं, हम मिलकर लड़ेंगे। आगे और बैठक होगी।’’ ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा की तानाशाही चल रही है, अत्याचार किया जा रहा है। निर्वाचित सरकार में राजभवन को वैकल्पिक सरकार बना दिया गया। अगर कोई कुछ बोलता है, तो उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा देते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि अगर यह ‘तानाशाह’ सरकार लौट आई, तो भविष्य में फिर चुनाव नहीं होगा। 

Web Title: 'If this 'dictatorial' government returns again, there will be no future elections', warns Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे