रामनवमी यात्रा के दौरान गुजरात में हुई हिंसा पर बोले ओवैसी, 'अगर सरकार नहीं चाहती तो हिंसा नहीं होती'

By रुस्तम राणा | Published: April 14, 2022 04:38 PM2022-04-14T16:38:34+5:302022-04-14T16:38:34+5:30

ओवैसी ने कहा, अगर हिंसा भड़कती है, तो जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है। पिछले 20-25 वर्षों की जांच आयोग की रिपोर्ट कहती है कि अगर राज्य सरकारें नहीं चाहती हैं, तो हिंसा नहीं फैलती।

if state Govts don't want it,violence doesn't break out says Asaduddin Owaisi on violence in Gujarat during Ram Navami procession | रामनवमी यात्रा के दौरान गुजरात में हुई हिंसा पर बोले ओवैसी, 'अगर सरकार नहीं चाहती तो हिंसा नहीं होती'

रामनवमी यात्रा के दौरान गुजरात में हुई हिंसा पर बोले ओवैसी, 'अगर सरकार नहीं चाहती तो हिंसा नहीं होती'

Highlightsओवैसी ने राज्य सरकार को बताया हिंसा का जिम्मेदाररामनवमी के दिन गुजरात के तीन जिलों में हुई थी हिंसा

अहमदाबाद: गुजरात में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अहमदाबाद में राज्य की बीजेपी सरकार को इसका जिम्मेदार बताया। ओवैसी ने कहा, अगर कहीं हिंसा हो जाए तो यह किसी के लिए भी सही नहीं है।

ओवैसी ने राज्य सरकार को बताया हिंसा का जिम्मेदार

एआईएमआईएम के प्रमुख ने यह कहा, अगर हिंसा भड़कती है, तो जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है। पिछले 20-25 वर्षों की जांच आयोग की रिपोर्ट कहती है कि अगर राज्य सरकारें नहीं चाहती हैं, तो हिंसा नहीं फैलती। इसलिए, मेरा मानना है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे। हम चाहते हैं कि गिरफ्तारियां हों और उचित जांच के साथ कार्रवाई की जाए।

रामनवमी के दिन गुजरात के तीन जिलों में हुई थी हिंसा

बता दें कि बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर गुजरात के तीन जिलों हिम्मतनगर, खंभात और द्वारका में दो समुदाय के बीच हिंसा हुई थी। हिंसा उस दौरान हुई जब रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। मामले में पुलिस ने 3 मौलवियों सहित अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, अन्य लोगों की तलाश जारी है। 

15 पुलिस कर्मी हुए थे घायल, जबकि एक बुजुर्ग की हुई थी मौत

दंगाई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और बल-प्रयोग भी किया था। हिंसा में करीब 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। वहीं, एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

Web Title: if state Govts don't want it,violence doesn't break out says Asaduddin Owaisi on violence in Gujarat during Ram Navami procession

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे