लाइव न्यूज़ :

"भाजपा जीत गई 2024 में तो गैस सिलेंडर की कीमत 3 हजार रुपये हो जाएगी", तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 4, 2023 10:57 IST

तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के चुनावी सभा में कहा कि यदि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत होती है तो गैस सिलेंडर 3000 रुपये में मिलेगा।   

Open in App
ठळक मुद्देअभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा 2024 में जीत जाएगी तो गैस सिलेंडर 3 हजार रुपये में मिलेगा तृणमूल नेता ने कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन इंडिया जीतता है तो गैस सिंलेंडर 500 रुपये में मिलेगाभाजपा ने कहा कि तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी के मन में संविधान और लोकतंत्र का सम्मान नहीं है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीते शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि अगर साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा की जीत होती है तो हाल में कम हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बेतहाशा वृद्धि होगी और एक गैस सिलेंडर 3000  रुपये में मिलेगा।

अभिषेक बनर्जी ने 5 सितंबर को जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में होने वाले उपचुनाव से पहले चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वो भाजपा को किसी कीमत पर वोट न दें। इसके साथ ही बनर्जी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर 2024 के चुनाव में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की जीत होती है और वो सत्ता में आती है तो गैस सिलेंडर की कीमत कम होगी और वो सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा।

तृणमूल नेता बनर्जी ने कहा, "2024 में बीजेपी को एक भी वोट न दें। अगर वह चुनाव जीतती है, तो गैस सिलेंडर की कीमत 3,000 रुपये तक बढ़ा देगी। वहीं अगर विपक्षी गठबंधन इंडिया सत्ता में आती है तो गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये हो जाएगी। यह आपसे हमारा वादा है और हम अपने वादे को कभी भूलते नहीं हैं।"

कोलकाता के डायमंड हार्बर से लोकसबा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आप हमारे उम्मीदवार को ही वोट दें और इस उपचुनाव में यह सुनिश्चित करें कि भाजपा का उम्मीदवार भारी अंतर से हारे ताकि वो अपने घर से बाहर न निक सके। आप उस पार्टी की आम आदमी औऱ ईवीएम की ताकत को समझा दें।''

इस बीच अभिषेक बनर्जी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि तृणमूल नेताओं को तो पहले लोगों को यह बताना चाहिए कि राज्य में आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और संविदा पर समूह डी के कैजुअल कर्मचारियों का वेतन इतना कम क्यों है।

उन्होंने कहा, "राज्य के कर्मचारी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ हैं, यही कारण है कि राज्य कर्मचारी केंद्र के बराबर उच्च डीए (महंगाई भत्ता) की मांग के लिए महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।"

वहीं बंगाल भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस और अभिषेक बनर्जी के मन में संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति कोई प्यार और सम्मान नहीं है। अन्यथा वो चुनावी क्षेत्र धूपगुड़ी में गैस सिलेंडर को लेकर ऐसे वादे नहीं करते।"

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने बीते 29 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। कीमतें कम होने से पहले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,129 रुपये हुआ करती थी।

टॅग्स :Abhishek Banerjeeभारतएलपीजी गैसकोलकाताIndiaLPG Gaskolkata
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश