बीजेपी ने यदि टिकट नहीं दिया तो उत्पल पर्रिकर लेंगे 'कड़े फैसले'
By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:29 IST2021-11-18T22:29:32+5:302021-11-18T22:29:32+5:30

बीजेपी ने यदि टिकट नहीं दिया तो उत्पल पर्रिकर लेंगे 'कड़े फैसले'
पणजी, 18 नवंबर पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर सत्तारूढ़ भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव में उन्हें पणजी सीट से लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया तो उन्हें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।
पणजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर 2022 का चुनाव लड़ने के अपने इरादे को दोहराते हुए उन्होंने उस सीट से भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करने का अवसर दिये जाने के प्रति विश्वास व्यक्त किया। इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लंबे समय से करते रहे थे।
उत्पल पर्रिकर अपने जन्मदिन के अवसर पर शहर के महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा उन्हें पणजी से मैदान में उतारने से इनकार करती है तो क्या वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, उत्पल ने कहा, “मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मनोहर पर्रिकर को जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिला। मुझे भी कड़ी मेहनत करनी होगी और मुझे कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। मैंने देवी (महालक्ष्मी) से शक्ति मांगी है।”
उत्पल ने कहा कि वह पहले ही भाजपा को बता चुके हैं कि वह पणजी से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मेरी पार्टी मुझे टिकट देगी।’’
भाजपा नेता ने कहा कि वह उस पार्टी में बने रहना चाहते हैं जिसके तटीय राज्य में फलने-फूलने का श्रेय गोवा की राजनीति के एक दिग्गज मनोहर पर्रिकर के प्रयासों को दिया जा सकता है।
उत्पल ने कहा, ‘‘जब निर्णय लेने का समय आएगा, तो मैं अपने लोगों की बात सुनूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह भविष्य की योजनाओं पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।
मनोहर पर्रिकर की 2019 में मृत्यु के बाद उत्पल पर्रिकर भाजपा द्वारा पणजी से उपचुनाव लड़ने के लिए चुने गए उम्मीदवारों में शामिल थे। हालांकि, भाजपा ने अंततः अपने नेता सिद्धार्थ कुनकोलिनकर को मैदान में उतारा, जो 25 साल तक भगवा पार्टी के पास रही यह सीट हार गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।