ICSE, ISC 10th, 12th Results 2021: 10वीं और 12वीं के सेमेस्टर-1 के नतीजे घोषित, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक और डाउनलोड

By विनीत कुमार | Published: February 7, 2022 10:23 AM2022-02-07T10:23:16+5:302022-02-07T11:01:24+5:30

ICSE, ISC 10th, 12th Results 2021: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने सोमवार सुबह नतीते घोषित किए। इसे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देखा जा सकता है। 

ICSE, ISC Semester 1 Results 2021 Declared, know steps to check and download marksheets | ICSE, ISC 10th, 12th Results 2021: 10वीं और 12वीं के सेमेस्टर-1 के नतीजे घोषित, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक और डाउनलोड

ICSE, ISC Results: 10वीं और 12वीं के सेमेस्टर-1 के नतीजे घोषित (फाइल फोटो)

HighlightsICSE और ISC के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देखे जा सकते हैं।बोर्ड की ओर से सेमेस्टर-1 परीक्षा के लिए पास या फेल होने की स्थिति की घोषणा नहीं की गई है।एसएमएस के जरिए मोबाइल पर भी आईसीएसई, आईएससी के रिजल्ट हासिल किए जा सकते हैं।

CISCE ICSE, ISC 10th, 12th Results 2021: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं के सेमेस्टर-1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ये नतीजे सोमवार सुबह जारी किए गए। ऐसे में आईसीएसई, आईएससी परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर देख सकते हैं। 

साथ ही स्कूल भी प्रिंसिपल की आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर CISCE के करियर पोर्टल से अपने छात्रों के परिणाम डाउनलोड और एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, काउंसिल ने सेमेस्टर-1 परीक्षा के लिए पास या फेल होने की स्थिति की घोषणा नहीं की है। बोर्ड ने कहा है कि सेमेस्टर-2 की परीक्षा के पूरा होने के बाद ही इस संबंध में फाइनल नतीजा बताया जाएगा।

ICSE, ISC Semester 1 Result 2022: अपना रिजल्ट कैसे करें चेक

1. इसके लिए सबसे पहले आपको CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या फिर results.cisce.org पर जाना होगा।

2. यहां आपको  ICSE/ ISC results 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. यहां कक्षा का चयन करें, अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और ऑटो जेनेरेटेड कोड दर्ज करें।

4. इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट करें।

5. ऐसा करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होंगे। आप इसका प्रिंट आउट भी भविष्य में इस्तेमाल के लिए निकाल सकते हैं।

ICSE, ISC Results on SMS: मोबाइल पर कैसे एसएमएस से प्राप्त करें रिजल्ट?

एसएमएस के जरिए मोबाइल पर आईसीएसई, आईएससी के रिजल्ट प्राप्त करने की भी सुविधा है। इसके लिए स्टूडेंट अपनी कक्षा (आईसीएसई / आईएससी) (स्पेस) 1234567 (सात अंकों वाली यूनिक आईडी) टाइप करें 
और उसे 09248082883 पर भेज सकते हैं। इसके कुछ देर बाद ही आपको एसएमएस के जरिए नतीजे मिल जाएंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव करते हुए इसे दो सेमेस्टर में बांटा गया है। सेमेस्टर-2 की परीक्षा कब होगी, इस संबंध में अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के मार्च या अप्रैल में आयोजित हो सकती है। फरवरी के आखिर तक तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। छात्र परीक्षा की तारीखों पर अपडेट हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं।

Web Title: ICSE, ISC Semester 1 Results 2021 Declared, know steps to check and download marksheets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे