‘आईकोमोस’ औद्योगिक, रेलवे की विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए व्याख्यान आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: October 31, 2021 21:14 IST2021-10-31T21:14:39+5:302021-10-31T21:14:39+5:30

'ICOMOS' to organize lectures to promote conservation of industrial, railway heritage | ‘आईकोमोस’ औद्योगिक, रेलवे की विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए व्याख्यान आयोजित करेगा

‘आईकोमोस’ औद्योगिक, रेलवे की विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए व्याख्यान आयोजित करेगा

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर रेलवे और धातु विज्ञान से जुड़ी विरासत समेत देश की औद्योगिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक धरोहर संगठन ‘आईकोमोस’ सोमवार से व्याख्यान की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है।

भारत और अन्य देशों के विद्वान नवंबर और दिसंबर में ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले कई सत्रों में भाग लेंगे और इनकी मेजबानी इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स (आईकोमोस) की भारत इकाई द्वारा की जा रही है।

‘आईकोमोस’ एक गैर-सरकारी संगठन है जो विश्व विरासत सम्मेलन के क्रियान्वयन में यूनेस्को का सहयोग करता है। ‘आईकोमोस’ भारत की उपाध्यक्ष रीमा हूजा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘विरासत केवल विशाल महलों और पुराने मंदिरों तथा मस्जिदों के बारे में नहीं है जो हम हर जगह देखते हैं बल्कि पुराने रेलवे स्टेशन, रोटरी डायल फोन या पुराने प्रिंटिंग प्रेस जैसी छोटी चीजें भी जो हम अक्सर नहीं देखते हैं, हमारी विरासत हैं। यह बताने के लिए इन्हें संरक्षित करने की जरूरत है कि हम कहां से आगे बढ़े है।’’

हूजा ने कहा कि इस व्याख्यान श्रृंखला का उद्देश्य बिल्कुल यही है, और कई विद्वानों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करने की उम्मीद है। पुरातत्वविद, इतिहासकार और लेखिका हूजा ने कहा कि यह विचार औद्योगिक विरासत पर प्रकाश डालने और लोगों, विशेष रूप से युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए है ताकि वे समझ सकें कि आधुनिकता के प्रसार, तेजी से शहरीकरण और अदूरदर्शी विकास के बीच उन्हें संरक्षित करना क्यों महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'ICOMOS' to organize lectures to promote conservation of industrial, railway heritage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे