देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ज्यादा जांच पर जोर दे रही हैं। इसके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट्स मुहैया कराए जाएंगे। इसकी मदद से कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इलाकों में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जा सकेंगे।
हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहा जाता है जहां से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आईसीएमआर को ये किट्स चरणबद्ध तरीके से प्राप्त होंगे। माना जा रहा है कि पहले चरण में ही उसे 5 लाख से ज्याद किट्स मिल जाएंगे। इसके लिए ऑर्डर दिया जा चुका है।
बता दें कि एंटीबॉडी-आधारित त्वरित रक्त जांच के नतीजे 15-30 मिनट में आ जाते हैं। आईसीएमआर ने शनिवार को उन क्षेत्रों में एंटीबॉडी आधारित त्वरित रक्त जांच शुरू करने का परामर्श जारी किया। इनका इस्तेमाल उन जगहों पर भी होगा जहां बाहर से बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे हैं।