IBPS RRB Vacancy 2021: ग्रामीण बैंकों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

By वैशाली कुमारी | Published: June 8, 2021 02:19 PM2021-06-08T14:19:31+5:302021-06-08T14:19:31+5:30

IBPS RRB 2021 Notification: देश भर के 43 ग्रामीण बैंकों जैसे आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि में कुल 10493 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है।

IBPS RRB 2021 PO/Clerk Notification PDF Out: Apply Online for 10000+ Office Assistant & Officer Posts From Tomorrow @ ibps.in | IBPS RRB Vacancy 2021: ग्रामीण बैंकों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

IBPS RRB Notification: ग्रामीण बैंकों में 10 हजार पदों पर निकली है भर्ती (फाइल फोटो)

Highlightsआईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 28 जून आखिरी तारीखरजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से हो सकेगी, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए एक ही आवेदन काफीभारत भर में 43 ग्रामीण बैंकों में 10,368 विभिन्न पदों पर होनी हैं ये भर्तियां

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने ग्रामीण बैंकों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पहले ही जारी की गई थी लेकिन 8 जून से इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक को एक्टिवेट कर दिया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है।

आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकारी स्केल- I (पीओ), कार्यालय सहायक - बहुउद्देशीय (क्लर्क) और अधिकारी स्केल II और III (सीआरपी) के पदों पर भर्तियां की जानी हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल भारत भर में 43 ग्रामीण बैंकों में 10,368 पदों पर ये भर्तियां होंगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक सहित मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

IBPS RRB Recruitment: केवल ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

ग्रमीण बैंकों में इन पदों पर भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी।

आईबीपीएस के अनुसार पीओ और क्लर्क पद के लिए 1 अगस्त, 7 अगस्त, 8, 14 और 21 अगस्त, 2021 को ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी। प्रीलिम्स में क्वालीफाई करने वाले मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे। आईबीपीएस आरआरबी पीओ की मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को होगी जबकि क्लर्क पद के लिए मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को कराई जाएगी।

IBPS RRB Recruitment: आयु सीमा और वेतनमान 

अधिकारी स्केल II और स्केल III के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं स्केल I और ऑफिसर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदावर की उम्र 18 साल से कम नहीं हो।

ऑफिसर स्केल-I के लिए अधिकतम आयु 30 साल, वहीं स्केल-II के लिए 32 वर्ष हो सकती है। ऑफिसर स्केल- III के लिए अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है। वहीं, ऑफिस असिस्टेंट के लिए ये 28 साल है।

इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगिरी के आवेदक को 850 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के उम्मीदावरों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी आप इस लिंक से भी हासिल कर सकते हैं।

Web Title: IBPS RRB 2021 PO/Clerk Notification PDF Out: Apply Online for 10000+ Office Assistant & Officer Posts From Tomorrow @ ibps.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे