CDS के नए संयुक्त सचिव होंगे आईएएस राजीव सिंह ठाकुर और शांतनु, मोदी सरकार ने किए बदलाव

By भाषा | Published: January 20, 2020 05:58 PM2020-01-20T17:58:17+5:302020-01-20T17:58:17+5:30

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी ठाकुर का कार्यकाल तीन दिसंबर 2022 तक होगा। वहीं 1997 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी शांतनु की नियुक्ति इस पद पर 27 मार्च 2024 तक के लिये हुई है।

IAS Rajiv Singh Thakur and Shantanu to be new joint secretaries of CDS, Modi government made changes | CDS के नए संयुक्त सचिव होंगे आईएएस राजीव सिंह ठाकुर और शांतनु, मोदी सरकार ने किए बदलाव

एस सुरेश कुमार और पुनीत अग्रवाल को क्रमश: वाणिज्य विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। 

Highlightsसैन्य मामलों का विभाग बनाया था जिसके प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत हैं।कुल 31 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति संयुक्त सचिव के तौर पर की गई है।

वरिष्ठ नौकरशाहों राजीव सिंह ठाकुर और शांतनु को हाल में बनाए गए सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने अहम प्रशासनिक फेरबदल के तहत सोमवार को यह बदलाव किये।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी ठाकुर का कार्यकाल तीन दिसंबर 2022 तक होगा। वहीं 1997 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी शांतनु की नियुक्ति इस पद पर 27 मार्च 2024 तक के लिये हुई है।

सरकार ने पिछले महीने सैन्य मामलों का विभाग बनाया था जिसके प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत हैं। केंद्र सरकार के विभागों में कुल 31 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति संयुक्त सचिव के तौर पर की गई है।

इसमें कहा गया कि ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी विशाल गगन पांच साल के लिये रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किये गए हैं। आशुतोष अग्निहोत्री को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। आदेश के मुताबिक जम्मू कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी अशोक कुमार परमार गृह मंत्रालय के तहत आने वाले अंतर राज्यीय परिषद् सचिवालय के सलाहकार होंगे।

भरत एच खेड़ा को कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया कि नागाराजु मद्दिराला कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव होंगे। एस सुरेश कुमार और पुनीत अग्रवाल को क्रमश: वाणिज्य विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। 

Web Title: IAS Rajiv Singh Thakur and Shantanu to be new joint secretaries of CDS, Modi government made changes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे