एक्स ओरियन युद्धाभ्यास: पहली बार किसी विदेशी धरती पर राफेल विमान ने भरी उड़ान, भारतीय वायु सेना ने शेयर किया फोटो-वीडियो

By आजाद खान | Published: May 2, 2023 05:44 PM2023-05-02T17:44:46+5:302023-05-02T18:05:41+5:30

गौर करने वाली बात यह है कि यह युद्धाभ्यास 17 अप्रैल को शुरु हुआ था और यह 5 मई 2023 तक चलेगा। इस अभ्यास में भारत और फ्रांस के अलावा जर्मनी, यूनान, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन, स्पेन और अमरीका की वायुसेना भी भाग ले रही हैं।

iaf Rafale aircraft flew for first time foreign land france Ex-Orion maneuvers Indian Air Force shared photo-video | एक्स ओरियन युद्धाभ्यास: पहली बार किसी विदेशी धरती पर राफेल विमान ने भरी उड़ान, भारतीय वायु सेना ने शेयर किया फोटो-वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter IAF

Highlightsभारतीय वायुसेना ने फ्रांस में आयोजित एक्स ओरियन युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया है। इस युद्धाभ्यास में आईएएफ के राफेल विमान भी शामिल हुआ है। ऐसे में राफेल विमान के लिए यह पहली बार है कि वह किसी विदेशी धरती पर अपनी पहली उड़ान भरी है।

पेरिस: फ्रांस में चल रहे एक्स-ओरियन में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने हिस्सा लिया है। इस हवाई अभ्यास में आईएएफ के राफेल लड़ाकू विमान पहली बार किसी विदेशी धरती पर उड़ान भरी है। ऐसे में यह पहला मौके है जब किसी एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में इन विमान ने हिस्सा लिया है। 

इस हवाई अभ्यास के कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए है जिसमें राफेल विमान को किसी विदेशी धरती पर उड़ान भरते हुए देखा गया है। बता दें कि एक्स ओरियन युद्धाभ्यास 17 अप्रैल को शुरु हुआ था और यह 5 मई 2023 तक चलेगा। 

राफेल विमान ने ऐसे भरी पहली विदेशी उड़ान

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स ओरियन युद्धाभ्यास के कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए है जो आईएएफ ने अपने ट्विटर हैंडर पर पोस्ट किया है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे राफेल उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है और उसमें सवार होने के लिए आईएएफ के पायलट के वहां आते है और उसे उड़ाते है। 

पहले तीन पुरुष और एक महिला पायलट को विमान के तरफ जाते हुए देखा जाता है और फिर विमान चालू होकर रनवे पर दौड़ता है। इसके बाद वह आसमान में उड़ान भर लेता है। वीडियो में विमान में से आसमान का नजारा भी दिखाया गया है। एक और वीडियो में किसी दूसरे विमान से क्लिप बनाया गया है जिसमें एक साथ कई विमानों को आसमान में उड़ते दिखाया गया है। इस दौरान काफी तेज आवाज भी आ रही है। 

पिछले महीने इस युद्धाभ्यास को लेकर क्या बोला था आईएएफ

इससे पहले भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा था कि ‘‘इस अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन 17 अप्रैल से पांच मई के बीच किया जा रहा है। अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में चार राफेल विमान, दो सी-17 विमान और दो आईएल-78 विमान तथा 165 वायु सैनिक शामिल किये गए हैं।’’ 

गौर करने वाली बात यह है कि इस अभ्यास में भारत और फ्रांस के अलावा जर्मनी, यूनान, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन, स्पेन और अमरीका की वायुसेना भी भाग ले रही हैं। बयान के अनुसार इस अभ्यास के दौरान होने वाली भागीदारी अन्य देशों की वायु सेनाओं से सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को आत्मसात करके भारतीय वायुसेना की कार्यशैली तथा धारणा को और समृद्ध करेगी।

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: iaf Rafale aircraft flew for first time foreign land france Ex-Orion maneuvers Indian Air Force shared photo-video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे