IAF AIRSHOW IN PATNA: 1857 की क्रांति की याद?, बिहार में पहली बार एयर शो का आयोजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा ऐतिहासिक
By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2025 15:34 IST2025-04-21T15:33:58+5:302025-04-21T15:34:51+5:30
IAF AIRSHOW IN PATNA: राजीव प्रताप रूडी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की विशेष भूमिका का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

file photo
IAF AIRSHOW IN PATNA: बिहार में पहली बार एयर शो का आयोजन पटना के जेपी गंगा पथ पर होगा। कार्यक्रम के लिए टीम पटना पहुंच गई है। वहीं पटना के जेपी पथ पर आयोजित हो रहे एयर शो को लेकर भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पटना में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। मैं देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। 1857 की क्रांति की याद में आयोजित यह शो बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि सौर दिवस के मौके पर बिहार सरकार द्वारा इस आयोजन को मंजूरी दी गई है और आज से ही पटना के आसमान में एयरफोर्स की प्रैक्टिस शुरू हो जाएगी।
रूडी ने कहा कि कल(22 अप्रैल) को इसके तहत औपचारिक सलामी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार की जनता को समर्पित है और भारतीय वायुसेना द्वारा इसे खास तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्यक्रम की खास बात बताते हुए उन्होंने कहा कि आकाशगंगा टीम के ग्लाइडर्स आसमान से कूदेंगे और उनके साथ बाबू कुंवर सिंह की तस्वीरें भी होंगी।
जो पहली बार बिहार में हो रहा है। रूडी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की विशेष भूमिका का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राज्य सरकार का आभार जताते हुए रूडी ने मीडिया की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों ने इस आयोजन को जिस तरह से प्रचारित किया है।
वह सराहनीय है। उन्होंने यह भी साझा किया कि इस आयोजन में उनकी व्यक्तिगत भूमिका भी है। उन्होंने कहा कि मैं एक प्रशिक्षित पायलट हूं, लड़ाकू विमान उड़ाता हूं, कमर्शियल एयरलाइंस भी उड़ाता हूं। मैं चाहता था कि बिहार को इस भव्य आयोजन के जरिए एक नई पहचान मिले।