'मुझे माफ कर दो, मैं आज हार गया', वी. जी. सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले CCD स्टाफ के लिए लिखा था ये खत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 10:42 AM2019-07-30T10:42:36+5:302019-07-30T10:42:36+5:30

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास सोमवार( 29 जुलाई) को 'कैफे कॉफी डे' के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ अपनी कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं। उसके बाद से वो घर नहीं लौटे।

I have failed, I am sorry, V G Siddhartha's last letter to Cafe Coffee Day staff | 'मुझे माफ कर दो, मैं आज हार गया', वी. जी. सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले CCD स्टाफ के लिए लिखा था ये खत

'मुझे माफ कर दो, मैं आज हार गया', वी. जी. सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले CCD स्टाफ के लिए लिखा था ये खत

Highlights200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए वी. जी. सिद्धार्थ की तलाश कर रहे हैं।पत्र में वी.जी. सिद्धार्थ ने यह भी दावा किया है कि इनकम टैक्स के पूर्व अधिकारी ने उनके साथ उत्पीड़न किया था।वीजी सिद्धार्थ सीसीडी के फाउंडर हैं और कर्नाटक के पूर्व सीएम एमएम कृष्णा के दामाद हैं।

'कैफे कॉफी डे' के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं। पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा। इसी बीच वी.जी. सिद्धार्थ का कर्मचारियों व निदेशक मंडल के नाम लिखा खत सामने आया है। खत में लिखा है कि "हर वित्तीय लेन-देन मेरी ज़िम्मेदारी है... कानून को मुझे, और सिर्फ मुझे उत्तरदायी समझना चाहिए।" खत में वी.जी. सिद्धार्थ ने फाइनेंशियल स्ट्रग्ल और फेल बिजनेस मॉडल के बारे में लिखा है। 

खत में उन्होंने लिखा है, ''मुझे माफ कर दीजिये उन सभी लोगों को छोड़ने के लिए जिन्होंने मुझे काफी भरोसा जताया था। मैं एक बिजनेस मैन के रूप में विफल रहा हूं। मैंने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी, लेकिन आज मैंने हार मान ली क्योंकि मैं अब अधिक दबाव नहीं झेल सकता हूं। मेरे बिजनेस पार्टनर मुझे शेयर खरीदने के लिए मजबूर करते हैं, एक लेन-देन जिसे मैंने छह महीने पहले एक दोस्त से बड़ी राशि उधार लेकर पूरा किया था।''

पत्र में वी.जी. सिद्धार्थ ने यह भी दावा किया है कि इनकम टैक्स के पूर्व अधिकारी ने उनके साथ उत्पीड़न किया था। हालांकि उन्होंने खत में उनका नाम और पहचान नहीं बताया है।  

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वी.जी. सिद्धार्थ कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। ’’ 

उन्होंने बताया कि 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा, ‘‘ तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी। ’’ 

कांग्रेस विधायक यू.टी. खादर मौके पर पहुंचे और उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि पुलिस ‘‘सभी पक्षों’’ पर गौर कर रही है। ‘‘तलाश जारी है’’। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बंगलुरु में एस.एम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. के. शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे। (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: I have failed, I am sorry, V G Siddhartha's last letter to Cafe Coffee Day staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे