प्रधानमंत्री पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा करता हूं: सिद्धार्थ नाथ
By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:44 IST2021-02-12T18:44:37+5:302021-02-12T18:44:37+5:30

प्रधानमंत्री पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा करता हूं: सिद्धार्थ नाथ
लखनऊ, 12 फरवरी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग तथा खादी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तीखे बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नेहरू परिवार में पैदा होने से उन्हें प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी का अधिकार नहीं मिल जाता है।
शुक्रवार को सिद्धार्थनाथ सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, '' राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह की टिप्पणी की मैं निंदा करता हूं।''
राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दे दिया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री चीन के सामने झुक गए और उन्होंने सैनिकों की शहादत के साथ विश्वासघात किया है।
राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, '' वह (राहुल गांधी) अभी भी नेहरू युग में रह रहे हैं।''
मंत्री ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग उचित है?
उन्होंने आरोप लगाया,'' राहुल गांधी के साथ एक समस्या है, वह अभी भी उस काल में जी रहे हैं, जिस काल में नेहरू जी प्रधानमंत्री थे। उन्हें यह याद आ गया होगा कि 1962 में प्रधानमंत्री चीन के सामने झुके। कहीं पढ़े होंगे तो वही बात दोहरा रहे हैं।''
सिंह ने कहा, ''आज पूरा विश्व मोदी की तारीफ कर रहा है कि वह (मोदी) चट्टान की तरह खड़े रहे और चीन को दो टूक जवाब दिया, मगर आज यह राहुल गांधी को दिख नहीं रहा और अभी भी 1962 में जी रहे हैं।''
मंत्री ने कहा, ''नेहरू परिवार में पैदा होने से राहुल को मोदी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं मिला है।''
नई दिल्ली में राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में चीन के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन के लिए सौंप दिया है। गांधी ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।