उत्तराखंड में आई आपदा से काफी स्तब्ध हूं :ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: February 7, 2021 17:41 IST2021-02-07T17:41:25+5:302021-02-07T17:41:25+5:30

I am very shocked by the disaster in Uttarakhand: Mamta Banerjee | उत्तराखंड में आई आपदा से काफी स्तब्ध हूं :ममता बनर्जी

उत्तराखंड में आई आपदा से काफी स्तब्ध हूं :ममता बनर्जी

कोलकाता, सात फरवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा से वह काफी स्तब्ध हैं।

ग्लेशियर टूटने के कारण अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक बाढ़ आ गई है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में एक बिजली परियोजना स्थल पर काम कर रहे 150 से अधिक श्रमिकों के इस आपदा में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, कई गांवों को खाली करा दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

ममता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘उत्तराखंड में आई आपदा में लोगों की जान जाने को लेकर काफी स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आपदा में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। ’’

आपदा के मद्देनजर उत्तराखंड में पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून सहित कई जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am very shocked by the disaster in Uttarakhand: Mamta Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे