राहुल गांधी ने मीडिया से साफ शब्दों में कहा, 'अब मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, जल्द हो नए अध्यक्ष का चुनाव'
By भाषा | Updated: July 3, 2019 15:15 IST2019-07-03T15:15:25+5:302019-07-03T15:15:25+5:30
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव एक महीने पहले हो जाना चाहिए था।

राहुल गांधी ने साफ किया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, तीन जुलाईः लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर अडिग राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह अब पार्टी के प्रमुख नहीं हैं और नए अध्यक्ष के लिए जल्द चुनाव होना चाहिए। गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अध्यक्ष नहीं हूं। नए अध्यक्ष के लिए जल्द चुनाव हो।’’ उन्होंने यह भी कहा कि नए अध्यक्ष के लिए चुनाव एक महीने पहले हो जाना चाहिए था।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था।
इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें।
यह भी पढ़ेंः- राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा, खुला खत लिखकर जाहिर की मन की बात
राहुल गांधी के इस्तीफे पर अडिग रहने के बीच कांग्रेस ने शनिवार को को कहा था कि पार्टी में यह आम राय है कि गांधी को पद पर बने रहना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस कार्य समिति ने राहुल जी का इस्तीफा न सिर्फ नामंजूर किया बल्कि यह आग्रह भी किया कि वह पद पर बने रहें। हमारे राज्यों की इकाइयों ने भी प्रस्ताव पारित करके भेजा जिसमें भी यही बात दोहराई गई कि वह अध्यक्ष बने रहें।''
उन्होंने कहा, ''पूरी कांग्रेस पार्टी एक आवाज में बोल चुकी है और चाहती है कि राहुल जी पार्टी का नेतृत्व करते रहें।''