मैं खम्भे का शिकार हूं, दिखता नहीं हूंः भाजपा सांसद, स्पीकर बिरला ने कहा-पहले मैं भी खम्भे के पीछे बैठता था

By भाषा | Published: November 21, 2019 04:18 PM2019-11-21T16:18:25+5:302019-11-21T16:18:25+5:30

दरअसल, शून्यकाल के दौरान सिंह जब बोलने खड़े हुए तो सदन में लगी स्क्रीन पर उनका चेहरा नहीं दिखा। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं खम्भे का शिकार हूं, दिखता नहीं हूं।’’ इस पर बिरला ने कहा कि पहले मैं भी खम्भे के पीछे बैठता था।

I am a victim of a pillar, not seen: BJP MP, Speaker Birla said - Earlier I also used to sit behind the pillar | मैं खम्भे का शिकार हूं, दिखता नहीं हूंः भाजपा सांसद, स्पीकर बिरला ने कहा-पहले मैं भी खम्भे के पीछे बैठता था

राज्य सरकार पर शिक्षकों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया।

Highlightsभाजपा की लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में पैरा-टीचरों की हड़ताल का मुद्दा उठाया।इस पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों में तीखी नोंकझोंक हुई।

भाजपा सांसद राज बहादुर सिंह ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में अपनी सीट खम्भे के पीछे होने का उल्लेख करते हुए खुद को ‘खम्भे का शिकार’ बताया तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले वह भी खम्भे के पीछे बैठते थे।

दरअसल, शून्यकाल के दौरान सिंह जब बोलने खड़े हुए तो सदन में लगी स्क्रीन पर उनका चेहरा नहीं दिखा। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं खम्भे का शिकार हूं, दिखता नहीं हूं।’’ इस पर बिरला ने कहा कि पहले मैं भी खम्भे के पीछे बैठता था।

शून्यकाल के दौरान भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में पैरा-टीचरों की हड़ताल का मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर शिक्षकों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया। इस पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों में तीखी नोंकझोंक हुई।

कांग्रेस के हिबी इडेन ने बीएसएनएल के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार को इस मामले पर ठोस कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस के गुरजीत औजला, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर और श्रीकांत शिंदे, भाजपा के अर्जुन सिंह, जसकौर मीणा, धर्मवीर सिंह, गणेश सिंह, एम पटेल और तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी ने अपने क्षेत्रों तथा कई अन्य मुद्दे उठाए। 

Web Title: I am a victim of a pillar, not seen: BJP MP, Speaker Birla said - Earlier I also used to sit behind the pillar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे