पश्चिम बंगाल : टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने जांच एजेंसी से किया अनुरोध, कहा- " वह एक मां है ", इतने कम समय के नोटिस पर नहीं आ सकती हैं

By दीप्ती कुमारी | Published: September 1, 2021 02:09 PM2021-09-01T14:09:34+5:302021-09-01T14:13:56+5:30

टीएमसी सांसद की पत्नी रुजिरा ने ईडी को कहा कि वह इस महामारी में दिल्ली बार-बार नहीं आ सकती है क्योंकि उनेक दो छोटे बच्चे हैं । उन्होंने कोलकाता में जांच करवाने का अनुरोध किया है ।

i am a mother cant travel on short notice tmc mp abhishek banerjee wife rujira responds to ed summons in bengal coal smuggling case | पश्चिम बंगाल : टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने जांच एजेंसी से किया अनुरोध, कहा- " वह एक मां है ", इतने कम समय के नोटिस पर नहीं आ सकती हैं

फोटो - रुजिरा बनर्जी ने ईडी से कोलकाता में जांच करने का किया अनुरोध

Highlightsटीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने कहा कि वह एक मां है रुजिरा ने कहा कि वह इतने कम समय के नोटिस पर दिल्ली नहीं आ सकती है रुजिरा ने ईडी से कोलकाता में उनके आवास पर जांच करने का अनुरोध किया

कोलकाता :   पश्चिम बंगाल में कथित मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला तस्करी से संबंधित एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए जाने के बाद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा ने बुधवार को जांच एजेंसी से कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो सकती क्योंकि वह "एक मां" हैं । 

रुजिरा ने ईडी को एक लिखित जवाब में इश बात के भी संकेत दिया कि वह सम्मन भी थोड़ देंगी क्योंकि इतने कम समय के नोटिस में वह नहीं आ सकती है । उसने ईडी से अनुरोध किया है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार जांच के लिए कोलकाता स्थित उनके आवास पर आ जाए । 

रुजिरा ने ईडी से कहा कि “मैं दो बच्चों की मां हूं और महामारी के बीच शारीरिक रूप से अकेले नई दिल्ली की यात्रा करना मेरे और मेरे बच्चों के जीवन को गंभीर खतरे में डाल देगा। यह मेरे लिए सुविधाजनक होगा यदि आप मुझे मेरे आवास पर कोलकाता में उपस्थित होने के लिए कहने पर विचार करें क्योंकि आपके संगठन का कार्यालय कोलकाता में है और मैं भी कोलकाता में रहती हूं। इसके अलावा, मेरी समझ के अनुसार, आपकी जांच की विषय वस्तु की कार्रवाई का कथित कारण भी पश्चिम बंगाल से उत्पन्न होता है ।"

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 23 फरवरी को उनके आवास पर उनसे पूछताछ करने गई थी । इसी क्रम में उनकी बहन और अन्य परिवार के लोगों से भी पूछताछ की गई थी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक को कोयला तस्करी मामले में उनकी पत्नी के साथ पिछले महीने के अंत में तलब किया गया था । टीएमसी सांसद को 6 सिंतबर तक दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश होना है जबकि उनकी पत्नी को आज पेश होना था । इसके अलावा उनके वकील संजय बसु को भी 3 सिंतबर को पेश होने को कहा गया । 

ईडी ने नवंबर 2020 में सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत संबंधति धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा क्षेत्रों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से जुड़े करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी घोटाले का आरोप लगाया गया था । इसमें ईडी ने अभिषेक बनर्जी पर भी आरोप लगाए हैं लेकिन सांसद ने सभी आरोपो से इनकार किया है । 
 

Web Title: i am a mother cant travel on short notice tmc mp abhishek banerjee wife rujira responds to ed summons in bengal coal smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे