मैं भी पोहा खाता हूं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा

By भाषा | Published: January 24, 2020 07:59 PM2020-01-24T19:59:13+5:302020-01-24T19:59:13+5:30

विजयवर्गीय ने संदेह जताया था कि उनके घर पर काम करने वाले कुछ मजदूर बांग्लादेशी हो सकते हैं क्योंकि वे केवल पोहा खाते हैं। भाजपा महासचिव के बयान में बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भी पोहा खाता हूं और इसे आपको भी देता हूं (पत्रकारों को)। इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है।’’

I also eat Poha, Union Minister Prakash Javadekar said on Kailash Vijayvargiya's statement | मैं भी पोहा खाता हूं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा

जावड़ेकर ने अपनी पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय के पोहे वाले बयान पर शुक्रवार को कहा कि यह ‘‘कोई मुद्दा नहीं’’ है।

Highlightsविजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को इंदौर में कहा था कि उन्हें संदेह है कि उनके घर में निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूर बांग्लादेशी हो सकते हैं।पोहा चिउड़ा से बना व्यंजन है जो विजयवर्गीय के गृह नगर इंदौर सहित कुछ क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। 

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय के पोहे वाले बयान पर शुक्रवार को कहा कि यह ‘‘कोई मुद्दा नहीं’’ है।

विजयवर्गीय ने संदेह जताया था कि उनके घर पर काम करने वाले कुछ मजदूर बांग्लादेशी हो सकते हैं क्योंकि वे केवल पोहा खाते हैं। भाजपा महासचिव के बयान में बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भी पोहा खाता हूं और इसे आपको भी देता हूं (पत्रकारों को)। इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है।’’

विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को इंदौर में कहा था कि उन्हें संदेह है कि उनके घर में निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूर बांग्लादेशी हो सकते हैं क्योंकि वे केवल ‘‘पोहा’’ खाते थे। भाजपा महासचिव ने संशोधित नागरिकता काननू (सीएए) के समर्थन में आयोजित सेमिनार में कहा कि उनके खाने के विचित्र व्यवहार से उनकी नागरिकता को लेकर संदेह हुआ। पोहा चिउड़ा से बना व्यंजन है जो विजयवर्गीय के गृह नगर इंदौर सहित कुछ क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। 

Web Title: I also eat Poha, Union Minister Prakash Javadekar said on Kailash Vijayvargiya's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे