हैदराबादः कॉलेज कैंपस में शॉर्ट कुर्ती और स्लीवलेस ड्रेस पर बैन, विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2019 01:59 PM2019-09-16T13:59:55+5:302019-09-16T14:00:56+5:30

प्रदर्शनकारी छात्राओं के हाथों में बैनर और तख्ती दिखाई दी जिसमें 'My Kurti My Choice' और 'Say No to Long Kurti' जैसे नारे लिखे हुए थे।

Hyderabad: Students of St. Francis College For Women protest against the new rule under which the students have been ordered to wear 'kurtis' below knee length | हैदराबादः कॉलेज कैंपस में शॉर्ट कुर्ती और स्लीवलेस ड्रेस पर बैन, विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं

हैदराबादः कॉलेज कैंपस में शॉर्ट कुर्ती और स्लीवलेस ड्रेस पर बैन, विरोध में सड़क पर उतरी छात्राएं

Highlightsआदेश जारी किया है कि कॉलेज में लड़कियों को लॉन्ग कुर्ती पहनकर आना है। छात्राओं ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्राओं के हाथों में बैनर और तख्ती दिखाई दी जिसमें 'My Kurti My Choice' और 'Say No to Long Kurti' जैसे नारे लिखे हुए थे।

दरअसल, कॉलेज प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि कॉलेज में लड़कियों को लॉन्ग कुर्ती पहनकर आना है। साथ ही शॉर्ट्स, स्लीवलेस और अन्य ऐसी ड्रेस पहनकर कैंपस आने पर बैन लगा दिया गया है।

नए नियम को लेकर छात्राओं का कहना है कि ऐसे वक्त में जब हम महिला सशक्तीकरण के बारे में बात की जा रही है तो इस तरह का फरमान जारी करना अभियान के खिलाफ है।

नए ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन करने के लिए कॉलेज में महिला सुरक्षा गार्ड तैनात की गई है। वह छात्राओं की कुर्तियां खींचकर मापती हैं। अगर पालन नहीं होता तो छात्राओं को क्लास नहीं करने दिया जाता। इस तुगलकी फरमान के खिलाफ छात्राओं ने सोमवार से पदर्शन करने का फैसला किया था।

Web Title: Hyderabad: Students of St. Francis College For Women protest against the new rule under which the students have been ordered to wear 'kurtis' below knee length

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे