भूमाता ब्रिगेड की कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को बुधवार को अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद में सीएम के चंद्रशेखर राव के आवास के खिलाफ हिरासत में ले लिया गया। तृप्ति देसाई और ये कार्यकर्ता सीएम का हैदराबादरेप पीड़िता के परिजनों से न मिलने को लेकर विरोध कर रही थीं।
सीएम ऑफिस जाने से पहले तृप्ति देसाई ने हैदराबाद रेप की घटना के प्रति सीएम के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए कहा कि वे अब तक पीड़िता के परिजनों से मिलने नहीं गए।
तृप्ति ने लगाया सीएम चंद्रशेखर राव की आलोचना
तृप्ति ने कहा, 'राज्य के मुख्यमंत्री के पास शादियों में जाने का समय है लेकिन उनके पास पीड़िता के परिजनों से मिलने का समय नहीं है। हम सीएम ऑफिस जाएंगे और उनके इन सवालों के जवाब मांगेंगे।'
हैदराबाद में पिछले महीने एक महिला डॉक्टर से हुई रेप और हत्या की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सीएम के चंद्रेशखर राव ने इस मामले में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक अदालत गठित करने का आदेश दिया है।
पुलिस ने इस जघन्य अपराध मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद की महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर होने पर आरोपियों ने उनकी मदद के बहाने सुनसुना स्थान पर ले जाकर रेप करने के बाद उनकी हत्या करते हुए उन्हें जला दिया था। पुलिस को महिला का शव हैदराबाद के शमशाबाद में घटनास्थल से 30 किलोमीटर बराबद हुआ था।