हैदराबादः NIA ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, इराक-सीरिया में ISIS से जुड़े हुए हैं तार

By रामदीप मिश्रा | Published: August 12, 2018 02:41 PM2018-08-12T14:41:15+5:302018-08-12T14:41:15+5:30

एनआईए ने रविवार को दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम मोहम्मद अब्दुल्ला बसिथ और दूसरे का मोहम्मद अब्दुल कादिर हैं।

Hyderabad: NIA arrested Mohd Abdullah Basith and Mohd Abdul Qhadeer for having links with ISIS | हैदराबादः NIA ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, इराक-सीरिया में ISIS से जुड़े हुए हैं तार

हैदराबादः NIA ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, इराक-सीरिया में ISIS से जुड़े हुए हैं तार

नई दिल्ली, 12 अगस्तःहैदराबाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनके संबंध इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से बताए जा रहे हैं। एनआईए ने दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। एजेंसी को पूछताछ में दोनों से कई अहम जानकारियां हासिल हो सकती है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए ने रविवार को दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम मोहम्मद अब्दुल्ला बसिथ और दूसरे का मोहम्मद अब्दुल कादिर हैं। दोनों के तार आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। 



वहीं आपको बता दें, एनआईए ने इससे पहले सात अगस्त को बेंगलुरू से आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के शीर्ष नेता मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। वह भारत में बर्द्धवान विस्फोट मामले और बांग्लादेश में कई आतंकी मामलों में वांछित था।

पश्चिम बंगाल के बर्द्धवान जिले में खगरागढ़ के एक घर में दो अक्टूबर 2014 को एक विस्फोट हुआ था, जिसमें सकील गाजी नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य सोवन मंडल ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ा था। दोनों के आतंकियों से संबंध होने का संदेह है।

एनआईए ने आरोप लगाया था कि जेएमबी सदस्य बांग्लादेश में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंककर शरिया कानून स्थापित करना चाहते हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Hyderabad: NIA arrested Mohd Abdullah Basith and Mohd Abdul Qhadeer for having links with ISIS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे