हैदराबाद: हिरासत से छूटने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- 'बीआरएस के खिलाफ युद्ध शुरू'

By शिरीष कुलकर्णी | Published: July 20, 2023 04:36 PM2023-07-20T16:36:03+5:302023-07-20T16:38:04+5:30

पुलिस द्वारा पकड़कर भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर छोड़ने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की पुलिस ने प्रगति भवन से मिले के इशारे पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है।

Hyderabad: After being released from custody, Union Minister G Kishan Reddy said- 'The war against BRS has begun' | हैदराबाद: हिरासत से छूटने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- 'बीआरएस के खिलाफ युद्ध शुरू'

हैदराबाद: हिरासत से छूटने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- 'बीआरएस के खिलाफ युद्ध शुरू'

Highlightsउन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की पुलिस ने प्रगति भवन से मिले के इशारे पर उनके साथ दुर्व्यवहार कियाकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीआरएस ने युद्ध की शुरुआत की हैबोले - जब तक बीआरएस का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, युद्ध जारी रहेगा

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा कि बीआरएस के खिलाफ आज युद्ध शुरू हुआ और उसके पूरी तरह सफाए के साथ ही यह खत्म होगा। शमशाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आज हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र बाटा सिंगारम में बीपीएल परिवारों के लिए नवनिर्मित डबल बेडरूम आवासों का निरीक्षण करने के लिए विशाल रैली के साथ जा रहे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पुलिस द्वारा पकड़कर भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर छोड़ने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की पुलिस ने प्रगति भवन से मिले के इशारे पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। इतना ही नहीं, देश के 75 वर्ष के इतिहास में पहली बार सार्वजनिक मुद्दे का मुआयना करने जा रहे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के वाहनों का काफिला पुलिस द्वारा रोककर मंत्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इसके साथ ही बीआरएस ने युद्ध की शुरुआत की है। यह तब तक चलेगा, जब तक बीआरएस का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।

उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्रीय मंत्री होने के नाते उन्हें दो बेडरूम वाले मकानों के बारे में जानने का अधिकार नहीं है? उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार गरीबों के साथ किस प्रकार का सुलूक कर रही है, इसका मुआयना करने के लिए निकलने पर क्या इस तरह की बर्ताव उचित है? क्या प्रगति भवन में बैठकर सवाल उठाने वाली आवाजों को दबाना उचित है? 

उन्होंने कहा कि कल्वकुंटला परिवार के शासनकाल में लोगों को डर-डरकर रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बीआरएस की सरकार को गरीबों को आम लोगों की फिक्र नहीं है। इस सरकार ने पिछले नौ सालों से गरीबों को राशनकार्ड तक नहीं दिये हैं। बीपीएल परिवारों के नाम पर कई मकान बनवाए, लेकिन गरीब परिवार आज भी मकान से महरूम है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को केसीआर की कठपुतली की तरह काम करने के बजाय लोक सेवक की तरह काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अत्याचारी शासन चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कल्वकुंटला परिवार को अपने लिए भी जेल में कमरे तैयार करवाने चाहिए।

Web Title: Hyderabad: After being released from custody, Union Minister G Kishan Reddy said- 'The war against BRS has begun'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे